ETV Bharat / state

Massive fire breaks out in Bilaspur: बिलासपुर में तीन दुकानों में लगी आग को बुझाने में लगी 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां - दमकल की टीम

Massive fire breaks out in Bilaspur बिलासपुर के व्यापार विहार में दुकानों में अचानक आग लग गई. त्योहार के मद्देनजर दुकानों में काफी सामान भरा हुआ था. जिससे आग काफी फैल गई. Bilaspur News

Massive fire breaks out in Bilaspur
माचिस दुकान में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 3:07 PM IST

माचिस दुकान में लगी भीषण आग

बिलासपुर: शहर के व्यापार विहार की दुकानों में आग लग गई. एक दुकान में लगी आग देखते ही देखते अपनी आसपास के दो और दुकानों में फैल गई. छोटी दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. आगजनी की इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.

कहां और कैसे लगी आग: गुरुवार तड़के लगी आग से तीन दुकान आग की चपेट में आ गये. मिली जानकारी के अनुसार सुबह सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने ड्यूटी पर लगे हुए थे, तभी मां पार्वती ट्रेडस, पूजा ट्रेडस और आदर्श ट्रेडस में आग की लपटें दिखाई देने लगी. सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उन्होंने संबंधित दुकानों के मालिक को फोन किया. इसके बाद व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

Fire in Sims Hospital Bilaspur: बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में लगी आग, स्टाफ ने फौरन आग पर पाया काबू, जानिए आग लगने की वजह
Young Man Set Fire To Vehical: बिलासपुर में बीच सड़क पर युवक ने अपनी ही गाड़ी में लगाई आग, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Fire in bilaspur: फर्नीचर शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग

10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग: शुरुआत में एक से दो गाड़ियां ही आग बुझाने पहुंची लेकिन आग पर काबू ना पाने की सूरत में और गाड़ियां बुलानी पड़ी. इस तरह लगभग 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि एक माचिस की दुकान थी, एक जनरल और एक पशु आहार की दुकान थी. माचिस की दुकान में भी आग लगने के कारण आग ज्यादा फैल गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

माचिस दुकान में लगी भीषण आग

बिलासपुर: शहर के व्यापार विहार की दुकानों में आग लग गई. एक दुकान में लगी आग देखते ही देखते अपनी आसपास के दो और दुकानों में फैल गई. छोटी दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. आगजनी की इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.

कहां और कैसे लगी आग: गुरुवार तड़के लगी आग से तीन दुकान आग की चपेट में आ गये. मिली जानकारी के अनुसार सुबह सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने ड्यूटी पर लगे हुए थे, तभी मां पार्वती ट्रेडस, पूजा ट्रेडस और आदर्श ट्रेडस में आग की लपटें दिखाई देने लगी. सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उन्होंने संबंधित दुकानों के मालिक को फोन किया. इसके बाद व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

Fire in Sims Hospital Bilaspur: बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में लगी आग, स्टाफ ने फौरन आग पर पाया काबू, जानिए आग लगने की वजह
Young Man Set Fire To Vehical: बिलासपुर में बीच सड़क पर युवक ने अपनी ही गाड़ी में लगाई आग, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Fire in bilaspur: फर्नीचर शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग

10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग: शुरुआत में एक से दो गाड़ियां ही आग बुझाने पहुंची लेकिन आग पर काबू ना पाने की सूरत में और गाड़ियां बुलानी पड़ी. इस तरह लगभग 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि एक माचिस की दुकान थी, एक जनरल और एक पशु आहार की दुकान थी. माचिस की दुकान में भी आग लगने के कारण आग ज्यादा फैल गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.