बिलासपुर: शहर के व्यापार विहार की दुकानों में आग लग गई. एक दुकान में लगी आग देखते ही देखते अपनी आसपास के दो और दुकानों में फैल गई. छोटी दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. आगजनी की इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया है.
कहां और कैसे लगी आग: गुरुवार तड़के लगी आग से तीन दुकान आग की चपेट में आ गये. मिली जानकारी के अनुसार सुबह सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने ड्यूटी पर लगे हुए थे, तभी मां पार्वती ट्रेडस, पूजा ट्रेडस और आदर्श ट्रेडस में आग की लपटें दिखाई देने लगी. सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उन्होंने संबंधित दुकानों के मालिक को फोन किया. इसके बाद व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग: शुरुआत में एक से दो गाड़ियां ही आग बुझाने पहुंची लेकिन आग पर काबू ना पाने की सूरत में और गाड़ियां बुलानी पड़ी. इस तरह लगभग 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि एक माचिस की दुकान थी, एक जनरल और एक पशु आहार की दुकान थी. माचिस की दुकान में भी आग लगने के कारण आग ज्यादा फैल गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.