गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आगामी 3 नवंबर को होने वाले मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके इसके लिए प्रशासन ने जिले में घूम रही गाड़ियों बत्ती, हूटर, पद और नाम की नेम प्लेट को हटवाया. इसके साथ ही कई गाड़ियों के चालान भी काटे गए हैं. कई संगीन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई प्रस्तावित कर की गई है.
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक कराने के लिए GPM (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस इस उद्देश्य से भी काम कर रही है कि चुनाव में कोई भी बाधा न आए और निगरानीशुदा बदमाश किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें पाए. इसके चलते पुलिस लगातार एरिया डोमिनेशन, कॉम्बिंग गश्त और फ्लैगमार्च कर रही है.
आदतन अपराधी के खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार
आदतन अपराधी बाबू उर्फ मो. रसीद जो गौरेला का रहने वाला है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, छेड़छाड़ और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 2 मामले दर्ज है. इसके खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार कर जिलादण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया है.
आचार संहिता का पालन हो इसके लिए जिले के थानों में और यातायात की टीम अलग-अलग जगहों में वाहनों की चेकिंग की गई. कई गाड़ियों में विधायक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच लिखे नेम प्लेट, हूटर हटवाए गए.
गाड़ियों से हटवाए गए प्रचारात्मक नेम प्लेट
थाना गौरेला में 8, थाना पेण्ड्रा में 15, थाना मरवाही में 4 और यातायात थाना ने 8 वाहनों के साथ कुल 35 गाड़ियों से नेम प्लेट हटवाए. इसके साथ ही इन गाड़ी के मालिकों को आचार संहिता का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ा गया.
पढ़ें- VIDEO: मरवाही उपचुनाव प्रचार के बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा का चुनावी डांस !
इसी तरह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जीपीएम पुलिस ने 385 वाहनों का MV एक्ट के तहत चालान कर 8 हजार 9100 रुपए जुर्माना वसूला गया. चुनाव में कोई विवाद न हो इसके लिए 248 प्रकरणों में 388 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी, जिससे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके.