बिलासपुर: शादीशुदा महिला ने बिल्हा थाना इलाके में आत्महत्या कर ली है. महिला काफी दिनों से बिमार थी. कई महीनों से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. जानकारी के मुताबिक महिला ने अपनी इन्हीं बिमारियों से तंग आकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
महिला के पास मिले नोट में लिखा है कि
" मैं दुनिया छोड़ कर जा रही हूं, मेरे बाद मेरे दोनों बच्चे और खुद का ख्याल रखना और शादी जरूर कर लेना. बच्चों को मां और बाप दोनों का प्यार देना और हां माता-पिता का एहसास देने वाले मेरे सास ससुर का भी विशेष ध्यान रखना. हो सके तो मुझे माफ कर देना."
बिमारी से परेशान थी महिला
मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के निपनिया गांव का है. 35 साल की पद्मा कौशिक ने सूने पड़े मंदिर में अपनी ही साड़ी को फंदा बनाकर फांसी में झूल गई. परिजनों के मुताबिक पद्मा का विवाह 12 साल पहले छतौना के महेंद्र से हुआ था. दो बच्चों की मां पदमा अक्सर बीमार रहा करती थी. ससुराल वाले इलाज करा रहे थे. लेकिन बिमारी ठीक नहीं हुई. पदमा मायके निपनिया पहुंची और परिजनों ने उसका इलाज कराना यहां शुरू किया. लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो पाई. सिर और पेट की तकलीफ से परेशान पदमा ने आखिरकार आत्महत्या का कदम उठा लिया.ट
बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बिल्हा इलाके में एक दिन में 2 ऐसे मामले सामने आ गए. एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग ने पत्नी के कब्र के पास आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं.