ETV Bharat / state

बिलासपुर: कई आरक्षकों का तबादला, पुलिस अधीक्षक ने जारी किये आदेश - पुलिस अधीक्षक ने जारी किये आदेश

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. मंत्रालय के बाद आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जिले के कई पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किया है. अभिषेक मीणा ने तबादले को प्रशासनिक कसावट लाने के लिए जरूरी बताया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 12:42 PM IST

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश पर रक्षित केंद्र बिलासपुर के आरक्षक मनोज बघेल, धीरेंद्र ध्रुव, रामदुलार साहू, विश्वदीप खूंटे, प्रशांत कुमार का तबादला किया गया है. सभी के तबादला आदेश बुधवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय से जारी किया गया है.

पुलिस अधिक्षक द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक आरक्षक मनोज बघेल को सिविल लाइन थाना, आरक्षक धीरेंद्र ध्रुव को सरकंडा थाना, आरक्षक रामदुलार साहू को यातायात, आरक्षक विश्वदीप खूंटे को यातायात, आरक्षक प्रशांत कुमार को हिरी थाना भेजा गया है.

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के आदेश पर रक्षित केंद्र बिलासपुर के आरक्षक मनोज बघेल, धीरेंद्र ध्रुव, रामदुलार साहू, विश्वदीप खूंटे, प्रशांत कुमार का तबादला किया गया है. सभी के तबादला आदेश बुधवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय से जारी किया गया है.

पुलिस अधिक्षक द्वारा जारी तबादला आदेश के मुताबिक आरक्षक मनोज बघेल को सिविल लाइन थाना, आरक्षक धीरेंद्र ध्रुव को सरकंडा थाना, आरक्षक रामदुलार साहू को यातायात, आरक्षक विश्वदीप खूंटे को यातायात, आरक्षक प्रशांत कुमार को हिरी थाना भेजा गया है.

Intro:13.02_CG_MUKESH_BLS_TRANSFER_AVB_SCRIPT

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक कसावट की दृष्टिकोण से कई आरक्षक को तबादला आदेश जारी किया है आदेश के अनुसार आरक्षक 156 मनोज बघेल रक्षित केंद्र बिलासपुर से थाना सिविल लाइन आरक्षक 869 धीरेंद्र ध्रुव थाना गौरेला से थाना सरकंडा आरक्षक 996 रामदुलार साहू थाना बिल्हा से थाना यातायात आरक्षक 1239 विश्वदीप खूंटे थाना चकरभाठा से यातायात आरक्षक 323 प्रशांत कुमार महिला आरक्षित केंद्र बिलासपुर से थाना हिरी भेजे गए हैं।


Body:13.02_CG_MUKESH_BLS_TRANSFER_AVB_SCRIPT


Conclusion:13.02_CG_MUKESH_BLS_TRANSFER_AVB_SCRIPT


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक कसावट की दृष्टिकोण से कई आरक्षक ओं का तबादला आदेश जारी किया है आदेश के अनुसार आरक्षक 156 मनोज बघेल रक्षित केंद्र बिलासपुर से थाना सिविल लाइन आरक्षक 869 धीरेंद्र ध्रुव थाना गौरेला से थाना सरकंडा आरक्षक 996 रामदुलार साहू थाना बिल्हा से थाना यातायात आरक्षक 1239 विश्वदीप खूंटे थाना चकरभाठा से यातायात आरक्षक 323 प्रशांत कुमार महिला आरक्षित केंद्र बिलासपुर से थाना हिरी भेजे गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.