ETV Bharat / state

बिलासपुर: मांझी अंतरराष्ट्रीय सरकार सैनिक के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज - मारपीट का मामला

तखतपुर इलाके में मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि सदस्य के साथ मारपीट का मामला सामने आया है

Manjhi International Government fight with soldier in bilaspur
मांझी अंतरराष्ट्रीय सरकार सैनिक से मारपीट
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 4:52 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर इलाके में मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि सदस्य के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजू कैवर्त के पड़ोसी उसके घर के पास रेत डंप करा रखा था, जिससे कैवर्त को आवागमन में दिक्कत होता था, जिसका विरोध करने पर कैवर्त के साथ मारपीट हुई.

राजू कैवर्त ने आरोप लगाया है कि गांव के सरपंच के साथ मिलकर पड़ोसी ने मारपीट किया है. पाड़ित ने बताया कि उसने सरपंच को मदद करने के लिए फोन किया था, लेकिन मदद करने के बजाए उसके साथ मारपीट की गई. इससे परेशान होकन राजू कैवर्त ने मामले से संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बिलासपुर: तखतपुर इलाके में मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि सदस्य के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजू कैवर्त के पड़ोसी उसके घर के पास रेत डंप करा रखा था, जिससे कैवर्त को आवागमन में दिक्कत होता था, जिसका विरोध करने पर कैवर्त के साथ मारपीट हुई.

राजू कैवर्त ने आरोप लगाया है कि गांव के सरपंच के साथ मिलकर पड़ोसी ने मारपीट किया है. पाड़ित ने बताया कि उसने सरपंच को मदद करने के लिए फोन किया था, लेकिन मदद करने के बजाए उसके साथ मारपीट की गई. इससे परेशान होकन राजू कैवर्त ने मामले से संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Intro:तखतपुर विधान सभा के मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि सदस्य पर हमला, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार के किसान सैनिक ने की शीघ्र कार्रवाई करने की शिकायत।
Body:तखतपुर विधान सभा के ग्रामीण पंचायत निगारबंद के ग्राम सुरीघाट के मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार के प्रतिनिधि सदस्य पर हमला किया।
आपको बता दें कि मांझी अन्तरराष्ट्रीय समाजवाद किसान सैनिक मांझी दफ्तर दुर्ग छत्तीसगढ़ राष्ट्र बोर्ड बिन्दुके प्रतिनिधि सदस्य राजू कैवर्त ने अपने घर के समीप सीसी बीच सडक पर हाईवा से रेत डम्प कर सड़क पर रूकावट पैदा होने पर राजू कैवर्त/जुठेल कैवर्त पंच पुत्र ने सरपंच ललित यादव को सम्पर्क किया गया । जिस पर सर तो फोन पर मुझे ही गाली दिया और आया। आकर जब राम प्रसाद की हम बात कर रहे थे तो राम प्रसाद ही हमें गाली दिया और आकर आकर मार पीट किया सरपंच ने सहयोग दिया और बचाव नहीं किया गया, और जाओ तुम कहीं भी कुछ करो कह कर गंदी गाली देते हुए चला गया।
इस विषय में कार्यवाई की मांग करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीडित व्यक्ति मांझी अन्तरराष्ट्रीय समाजवाद किसान सैनिक मांझी दफ्तर दुर्ग छत्तीसगढ़ राष्ट्र बोर्ड बिन्दुके प्रतिनिधि सदस्य राजू कैवर्त ने शिकायत किया गया है जिसपर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर संजय कुमार ध्रुव ने आश्वासन दिया।Conclusion:मांझी अन्तरराष्ट्रीय सरकार सैनिक राजू कैवर्त का बाइट।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.