बिलासपुर: तखतपुर के सकरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने ससुराल में फांसी लगाी ली है. बताया जा रहा है कि मृतक शुक्रवार से घर नहीं लौटा था और फांसी लगाकर जान दे दी.
पत्नी के चरित्र पर करता था शंका
बताया जा रहा है कि, शख्स बहतराई गांव का रहना वाला है. वहीं परिजनों ने बताया कि अधेड़ अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. यही वजह थी कि आए दिन पति और पत्नी में विवाद होता रहता था. शुक्रवार को मृतक घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. खोजबीन करने के बाद परिजनों ने सकरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ के इन आदिवासी गांवों में सदियों से है 'सोशल डिस्टेंसिंग'
पेड़ पर मिली लाश
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि डामर प्लांट के सामने स्थित सागौन प्लॉट में पेड़ पर किसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने पास ही खड़ी बाइक से पहचान नरोत्तम राव के रूप में की.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा करने में जुटी हुई है.