बिलासपुरः छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का महिला समृद्धि बाजार (Mahila samriddhi bazar ) में नशाखोरों से परेशान महिला व्यपारियों ने निगम प्रशासन और पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है. निगम की अनदेखी से चारो तरफ गंदगी और अव्यवस्था के बीच व्यापार करना महिलाओं की मजबूरी बन गई है.
भाजपा शासन में शुरू हुई महिला समृद्धि बाजार
भाजपा शासनकाल में महिलाओं को समृद्ध बनाने को महिला समृद्धि बाजार की योजना की शुरुवात की गई(Women prosperity market started under BJP rule) थी. बिलासपुर महिला समृद्धि बाजार (Bilaspur Mahila Samridhi Bazar) नेहरू नगर में निगम की जमीन में कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया था. इसकी दुकानों को महिलाओं के नाम से नीलाम किया गया था. इसके मेंटनेंस और सुरक्षा की जिम्मेदारी निगम प्रशासन (Corporate Administration Responsibility for Security) को दी गई थी, लेकिन निगम प्रशासन की अनदेखी से यहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है. जगह-जगह कचरा और शराब की बोतल के साथ डिस्पोजल ग्लास शराबियों ने परिसर में भर दिया है. महिलाओं के लिए टॉयलेट की व्यवस्था तो की गई है लेकिन साफ-सफाई के अभाव में गंदगी की वजह से ये उपयोग के लायक नहीं रही.
छत्तीसगढ़ में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले
सफाईकर्मी भी करते हैं पैसों की मांग
इन महिलाओं का आरोप है कि जब वो सफाईकर्मियों को यहां की सफाई के लिये कहते है तो पैसों की मांग की जाती है. साथ ही शराबखोरी की शिकायत करने पर भी पुलिस ध्यान नहीं देती. इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी यहां हो रही नशाखोरी रोकने के लिए काफी नहीं है. क्योंकि पेट्रोलिंग से इन नशेड़ियों को कोई फर्क नहीं पड़ता.
पुलिस भी नहीं दे रही ध्यान
महिलाओं ने बताया कि वे लगातार पुलिस प्रशासन को यहां के शराबखोरी की जानकारी देती हैं. महिलाओ का कहना है कि यदि किसी दिन किसी शराबी के द्वारा महिलाओं के साथ कोई अप्रत्याशित घटना हो जाएगी. तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? चूंकि लगातार पुलिस को अवगत कराया जाता है कि रात के वक्त यहां शराब पीने वालों का जमावड़ा रहता है. मामले की शिकायत लेकर कुछ लोग पिछले दिनों पुलिस विभाग के आला अधिकारी के पास भी गए थे. इधर, अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो इस समस्या का वो निदान जल्द कर देंगे.