बिलासपुर: हथनीकला गांव मुंगेली जिले में आता है और यह गांव देश के टॉप टेन गांव में शामिल किया जा चुका है. इसे तत्कालीन सांसद लखनलाल साहू ने गोद लिया था. वक्त बीत गया लेकिन अगर नहीं बदली तो इस गांव की किस्मत और सूरत.
लोग अब भी यहां बुनियादी सुविधाएं के विकास की बाट जोह रहे हैं. गांव की सबसे बड़ी समस्या शराबखोरी है, जिसने गांववालों की नाक में दम कर रखा है. गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है. अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे दूर के अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है.
बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
पेयजल के लिए गांव में टंकी बना दी गई लेकिन वो महज नमूना बनकर रह गई है. सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का हाल गांव में भगवान भरोसे है. कई सालों से यहां के बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिला है. रोजगार की बात करे तो इस गांव में महिलाओं को कोसा उत्पादन की ट्रेनिंग दी गई है. जिससे यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.