ETV Bharat / state

बिलासपुर: आदर्श ग्राम में है समस्याओं का अंबार, बुजुर्गों को सालों से नहीं मिली पेंशन

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:14 PM IST

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने आदर्श ग्राम हथनीकला का जायजा लिया और इस आदर्श ग्राम की हकीकत टटोलने की कोशिश की.

Problems in the village
गांव में समस्याओं का अंबार

बिलासपुर: हथनीकला गांव मुंगेली जिले में आता है और यह गांव देश के टॉप टेन गांव में शामिल किया जा चुका है. इसे तत्कालीन सांसद लखनलाल साहू ने गोद लिया था. वक्त बीत गया लेकिन अगर नहीं बदली तो इस गांव की किस्मत और सूरत.

गांव में समस्याओं का अंबार

लोग अब भी यहां बुनियादी सुविधाएं के विकास की बाट जोह रहे हैं. गांव की सबसे बड़ी समस्या शराबखोरी है, जिसने गांववालों की नाक में दम कर रखा है. गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है. अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे दूर के अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है.

बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
पेयजल के लिए गांव में टंकी बना दी गई लेकिन वो महज नमूना बनकर रह गई है. सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का हाल गांव में भगवान भरोसे है. कई सालों से यहां के बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिला है. रोजगार की बात करे तो इस गांव में महिलाओं को कोसा उत्पादन की ट्रेनिंग दी गई है. जिससे यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.

बिलासपुर: हथनीकला गांव मुंगेली जिले में आता है और यह गांव देश के टॉप टेन गांव में शामिल किया जा चुका है. इसे तत्कालीन सांसद लखनलाल साहू ने गोद लिया था. वक्त बीत गया लेकिन अगर नहीं बदली तो इस गांव की किस्मत और सूरत.

गांव में समस्याओं का अंबार

लोग अब भी यहां बुनियादी सुविधाएं के विकास की बाट जोह रहे हैं. गांव की सबसे बड़ी समस्या शराबखोरी है, जिसने गांववालों की नाक में दम कर रखा है. गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है. अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे दूर के अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है.

बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
पेयजल के लिए गांव में टंकी बना दी गई लेकिन वो महज नमूना बनकर रह गई है. सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का हाल गांव में भगवान भरोसे है. कई सालों से यहां के बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिला है. रोजगार की बात करे तो इस गांव में महिलाओं को कोसा उत्पादन की ट्रेनिंग दी गई है. जिससे यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.

Intro:भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सांसद आदर्श ग्राम के तहत बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के हथनीकला को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया है जो मुंगेली जिले में आता है । तो अब जब पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है तो ईटीवी भारत की टीम आदर्श ग्राम पंचायत हथनीकला का जायजा लेने पहुंची । एक बारगी तो यह गांव भव्य गांव की तरह ही दिखता है लेकिन जब गांव का भीतरी हाल देखा तो आदर्श गांव का पोल खुलता हुआ नजर आया । एक ख़ास रिपोर्ट ।


Body:हथनीकला के ग्रामीण से जब हमने बातचीत की तो बुनियादी रूप से कुछ समस्याएं उभर के सामने आई । मसलन गांव में अभी भी पक्की नाली का अभाव है। गांव के भीतर कच्ची सड़को को पक्का नहीं किया गया है और सबसे बड़ी कमी गांव के भीतर बेतहाशा पनप रही शराबखोरी की समस्या है । ग्रामीण खुलकर कह रहे हैं कि शराबखोरी इस आदर्श गांव के लिए एक बदनुमा दाग जैसा है ,जिसपर नियंत्रण तो दूर प्रशासन कहीं ना कहीं इसे बढ़ावा ही दे रहा है । वैसे तो हथनीकला को देश के टॉप 10 गाँवों में शामिल किया गया था लेकिन गांव के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा ना होना इस आदर्श गांव का मुंह चिढ़ा रहा है । तत्कालीन सांसद लखनलाल साहू ने इस गांव का आदर्श ग्राम के रूप में चयन किया था ।


Conclusion:हालाँकि इस गांव में तमाम सामाजिक कुरूतियों से बचने के लिए कई अवेर्नेस प्रोग्राम भी चलाये गए जो एक गांव के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है ।साथ ही गांव में महिलाओं के लिए कोसा प्रशिक्षण का प्रोग्राम भी जोरशोर से चलाया जा रहा है । महिलाएं गांव में रहकर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं और वो हमसे बातचीत करते हुए काफी खुश नजर आईं । गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण की जरूरत महसूस की जा रही है और कहीं कहीं पेय जल के लिए बना टँकी महज एक नमूना बना हुआ है जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए विशेषकर गर्मी में संकट का सामना करना पड़ रहा है । कुछ ग्रामीण लंबे समय से पेंशन ना मिलने से नाराज भी नजर आए और इसके लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने की बात भी कही । इस तरह से जब हमने ग्राम पंचायत हथनीकला का जायजा लिया तो आदर्श ग्राम का प्रमाणपत्र लिए इस गाँव की स्थिति बींचोबीच का नजर आया और कागजों में बने इस आदर्श ग्राम की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। bite..... ग्रामीणों के पीटूसी विशाल झा.... बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.