बिलासपुर: लॉकडाउन का असर अब अदालती कार्यवाही पर भी देखने को मिल रहा है. क्योंकि जरूरी मामलों की ही सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में हो रही है. ऐसे में वकीलों ने चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन को आवेदन देकर हाईकोर्ट में प्रस्तुत किए गए नए मामलो की सुनवाई शुरू करने की बात कही है.
पढ़ें : वॉरियर्स की मेहनत ने बस्तर को रखा कोरोना मुक्त: रेखचंद जैन
वकीलों की ओर से कहा जा रहा है कि बिलासपुर अब ग्रीनजोन में आ चुका है. इसलिए अब ताजा मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में शुरू होनी चाहिए. उनकी ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके आलावा केवल 15% वकीलों के ही मामलों पर सुनवाई हो रही है. ऐसे में बाकी बचे वकीलों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.