ETV Bharat / state

तखतपुरः यहां स्कूलों का है बुरा हाल, कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल

24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्नयन हुए हाईस्कूल अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 2:08 PM IST

डिजाइन इमेज

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में हाई स्कूलों का हाल बेहाल है. क्षेत्र के हाई स्कूलों में भवन नहीं हैं. ये स्कूल शिक्षकों की भी कमी से जूझ रहे हैं. मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय जैसी तमाम सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

शासकीय स्कूलों का बुरा हाल

24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्नयन हुए हाईस्कूल अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं.

तीन स्कूलों को किया गया उन्नत
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 417 सरकारी स्कूल हैं. इसमें से 3 स्कूल का उन्नयन कर हाई स्कूल भवन बनाया गया है. शिक्षा सत्र 2019-20 में प्रवेश करने के निर्देश पर निर्माण कार्य किया गया है. जबकि अनुबंध समय 9 महीने का है जो समाप्त हो गया है. शिक्षा सत्र को शुरू हुए दो सप्ताह होने को है, लेकिन अब तक उन्नयन किया गया स्कूल भवन में कक्षा संचालित नहीं है. इस पर अब तक अधिकारियों का सुध नहीं ली है.

भवन बनकर तैयार हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक ये भवन शिक्षा विभाग को हैंडओवर नहीं किया है. विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक स्कूल पुराने भवन में ही संचालित किए जा रहे है. ऐसे में लगभग सैकड़ों बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा बनवाए गए नए भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नए भवन में सुविधाएं नहीं

  • तखतपुर क्षेत्र में उन्नयन हुए सरकारी स्कूलों में सुविधा की कमी है. सड़क से स्कूल भवन तक बनाए गए सड़क भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैं.
  • सड़क पर बिना किसी डोजर रोलर चलाए चिल्टा मुरूम, मिट्टी का उपयोग किया गया है जो तेज बारिश में बह जाएगा.
  • स्कूल भवन ऊबड़-खाबड़ जमीन पर बनवाया गया है.
  • साइकिल शेड, खेल मैदान, बाउंडरी वाल आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

ये हैं आकड़ें
जिले में कुल 83 अहाता विहीन प्राइमरी स्कूल और 136 मिडिल स्कूल है. वहीं रैंप विहीन प्राइमरी स्कूल 34, मिडिल स्कूल 74, विद्युत विहीन प्राइमरी स्कूल134, मिडिल स्कूल 37, पेयजल विहीन प्राइमरी स्कूल 09, मिडिल स्कूल 05,भवन विहीन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04, शौचालय विहीन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04 में सुविधाएं नहीं हैं.

दो कमरे में सैकड़ों बच्चों की लग रही क्लास
करनकापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन के दो कमरे में नवीं और दसवीं के लगभग 140 छात्रों के लिए क्लास चलाई जाती है. बैठने की सही व्यवस्था के अभाव में सैकड़ों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • दर्री - दर्री उन्नयन हाई स्कूल अतिरिक्त भवन में संचालित है ,शिक्षकों के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की कमी में संचालित हो रहा है. इस विषय में शिक्षक प्राचार्य प्रभारी जनक सिंह मार्को ने बताया कि भवन सुविधा विहीन है.
  • सिलतरा - यहां भवन निर्माण का आदेश आया है, लेकिन अब तक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा संचालित की जा रही है. शिक्षक गोविंद सिंह पोर्ते से बात करने पर बताया अब तक नहीं कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.

विभागीय तैयारी का खुला पोल
हालांकि विभागीय अधिकारियों ने शिक्षा सत्र के लिए संपूर्ण तैयारी कर लेने का दावा किया है. वहीं नव निर्मित स्कूल भवन उद्घाटन की राह देख रही है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस माह के 22 जुलाई को भवन उद्घाटन किया जाएगा. कार्यपालन अभियंता एसआर सिन्हा ने बताया कि फोन से मिली जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण का भुगतान राशि ठेकेदार को नहीं मिली है. उन्होंने मामले में आगे कार्रवाई की बात कही है.

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में हाई स्कूलों का हाल बेहाल है. क्षेत्र के हाई स्कूलों में भवन नहीं हैं. ये स्कूल शिक्षकों की भी कमी से जूझ रहे हैं. मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय जैसी तमाम सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

शासकीय स्कूलों का बुरा हाल

24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्नयन हुए हाईस्कूल अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं.

तीन स्कूलों को किया गया उन्नत
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 417 सरकारी स्कूल हैं. इसमें से 3 स्कूल का उन्नयन कर हाई स्कूल भवन बनाया गया है. शिक्षा सत्र 2019-20 में प्रवेश करने के निर्देश पर निर्माण कार्य किया गया है. जबकि अनुबंध समय 9 महीने का है जो समाप्त हो गया है. शिक्षा सत्र को शुरू हुए दो सप्ताह होने को है, लेकिन अब तक उन्नयन किया गया स्कूल भवन में कक्षा संचालित नहीं है. इस पर अब तक अधिकारियों का सुध नहीं ली है.

भवन बनकर तैयार हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब तक ये भवन शिक्षा विभाग को हैंडओवर नहीं किया है. विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक स्कूल पुराने भवन में ही संचालित किए जा रहे है. ऐसे में लगभग सैकड़ों बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा बनवाए गए नए भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

नए भवन में सुविधाएं नहीं

  • तखतपुर क्षेत्र में उन्नयन हुए सरकारी स्कूलों में सुविधा की कमी है. सड़क से स्कूल भवन तक बनाए गए सड़क भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हैं.
  • सड़क पर बिना किसी डोजर रोलर चलाए चिल्टा मुरूम, मिट्टी का उपयोग किया गया है जो तेज बारिश में बह जाएगा.
  • स्कूल भवन ऊबड़-खाबड़ जमीन पर बनवाया गया है.
  • साइकिल शेड, खेल मैदान, बाउंडरी वाल आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

ये हैं आकड़ें
जिले में कुल 83 अहाता विहीन प्राइमरी स्कूल और 136 मिडिल स्कूल है. वहीं रैंप विहीन प्राइमरी स्कूल 34, मिडिल स्कूल 74, विद्युत विहीन प्राइमरी स्कूल134, मिडिल स्कूल 37, पेयजल विहीन प्राइमरी स्कूल 09, मिडिल स्कूल 05,भवन विहीन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04, शौचालय विहीन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04 में सुविधाएं नहीं हैं.

दो कमरे में सैकड़ों बच्चों की लग रही क्लास
करनकापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन के दो कमरे में नवीं और दसवीं के लगभग 140 छात्रों के लिए क्लास चलाई जाती है. बैठने की सही व्यवस्था के अभाव में सैकड़ों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • दर्री - दर्री उन्नयन हाई स्कूल अतिरिक्त भवन में संचालित है ,शिक्षकों के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की कमी में संचालित हो रहा है. इस विषय में शिक्षक प्राचार्य प्रभारी जनक सिंह मार्को ने बताया कि भवन सुविधा विहीन है.
  • सिलतरा - यहां भवन निर्माण का आदेश आया है, लेकिन अब तक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा संचालित की जा रही है. शिक्षक गोविंद सिंह पोर्ते से बात करने पर बताया अब तक नहीं कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.

विभागीय तैयारी का खुला पोल
हालांकि विभागीय अधिकारियों ने शिक्षा सत्र के लिए संपूर्ण तैयारी कर लेने का दावा किया है. वहीं नव निर्मित स्कूल भवन उद्घाटन की राह देख रही है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस माह के 22 जुलाई को भवन उद्घाटन किया जाएगा. कार्यपालन अभियंता एसआर सिन्हा ने बताया कि फोन से मिली जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण का भुगतान राशि ठेकेदार को नहीं मिली है. उन्होंने मामले में आगे कार्रवाई की बात कही है.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में उन्नयन हुए हाईस्कूल अबतक नहीं हुए शुरु। आसपास नहीं कोई सुविधा, भवन निर्माण कर गए भूल अधिकारी।Body: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 417 सरकारी स्कूल हैं, 3 स्कूल का उन्नयन कर हाई स्कूल भवन बनाया गया है । शिक्षा सत्र 2019-20 में प्रवेश करने के निर्देश पर निर्माण कार्य किया गया है जबकि अनुबंध समय 9माह है जो समाप्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग के निर्देश पर निर्माण कार्य किया गया है। इस वर्ष शिक्षा सत्र 24जून शुरू हुआ। शिक्षा सत्र को शुरू हुए दूसरे सप्ताह होने को है मगर अब तक उन्नयन किया गया स्कूल भवन में कक्षासंचालित नहीं है पुराने स्कूल मिडिल स्कूल भवन में परेशानियों में कक्षा संचालित है। जिस पर अबतक अधिकारियों का सूध नहीं है। भवन बनकर तैयार है परन्तु लोक निर्माण विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को हैण्ड ओवर नहीं किया गया है। जिससे कक्षा संचालित नहीं है।
उन्नयनित स्कूलों की संख्या और नाम- शिक्षा सत्र 2019-20में तखतपुर क्षेत्र में 3 स्कूल का मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है जिसमें करनकापा,दर्री,सिलतरा का स्कूल शामिल है। वर्तमान में उन्नयन हुए सरकारी स्कूल करनकापा का भवन बनकर तैयार है। वहीं दूसरी ओर शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए दूसरे सप्ताह होने को है ऐसे में लगभग सैकड़ों बच्चों को शिक्षा विभाग ,नये भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
नये भवन में सुविधाएं नहीं- आपको बता दें कि तखतपुर क्षेत्र में उन्नयन हुए सरकारी स्कूलों में सुविधा की कमी है। सड़क से स्कूल भवन तक पहुंच मुरूम का कच्ची सड़क भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है बिना किसी डोजर रोलर चलाए ही चिल्टा मुरूम , मिट्टी का उपयोग किया गया है जो तेज बारिश में बह जायेगा।
बिना समतल किए बना दिया भवन किया ठेकेदारी प्रथा का पालन- ऊबड़-खाबड़ जमीन पर भवन बनाया गया है भवन के सीमा तक समतल कर भवन तो निर्माण किया गया है परन्तु आसपास समतल नहीं किया गया है। उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में करोड़ों का भवन बदहाली के ओर अग्रसर है। बारिश किचड़ में स्कूली बच्चों के सायकिल शेड,खेल मैदान,बाउण्डरी वाल , स्वच्छता इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। स्थल प्रभारी का नाम-आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह स्थल सरकारी नहीं है इसके स्थल प्रभारी का नाम गुड्डू सूर्यवंशी है। अहाता विहिन प्राइमरी स्कूल 83, मिडिल स्कूल 136, रैम्प विहिन प्राइमरी स्कूल 34, मिडिल स्कूल 74, विद्युत विहिन प्राइमरी स्कूल134, मिडिल स्कूल37, पेयजल विहिन प्राइमरी स्कूल 09, मिडिल स्कूल 05,भवन विहिन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04, शौचालय विहिन प्राइमरी स्कूल 10, मिडिल स्कूल 04 में सुविधाएं नहीं हैं।Conclusion:कार्यपालन अभियंता एस आर सिन्हा ने बताया- उसने फोन सम्पर्क करने पर मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण का भुगतान राशि ठेकेदार को नहीं होने की समस्या बताई। और आगे कार्रवाई की बात कही।
विभागीय तैयारी का खुला पोल- हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षा सत्र के लिए सम्पूर्ण तैयारी कर लेनें का दावा किया जा रहा है वहीं नव निर्मित स्कूल भवन उद्घाटन का राह तक रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार इस माह के 22 जुलाई को भवन उद्घाटन किया जायेगा।
दो कमरे में सैकड़ों बच्चों का लग रहा कक्षा- करनकापा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन के दो कमरे में नवीं और दसवीं की लगभग 140 बच्चों का कक्षा संचालित हो रहा है। बैठक अभाव में सैकड़ों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय बनाए या कक्षा इस बात से परेशान नजर आए शिक्षक।
दर्री - दर्री उन्नयन हाई स्कूल अतिरिक्त भवन में संचालित है ,शिक्षकों के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं की कमी में संचालित हो रहा है । इस विषय में शिक्षक प्राचार्य प्रभारी जनक सिंह मार्को से बात करने पर बताया । सुविधा विहिन है ।
सिलतरा - यहां भवन निर्माण का आदेश आया है परन्तु अबतक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा संचालित किया जा रहा है ।शिक्षक गोविंद सिंह पोर्ते से बात करने पर बताया अबतक नहीं कोई सुविधा ।
बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ - तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में उन्नयन हाई स्कूलों का हाल बेहाल है ,क्षेत्र के हाई स्कूल भवन नहीं हैं ,मैदान ,शिक्षक ,प्रयोगशाला,पुस्तकालय जैसे तमाम सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है ।
इस विषय में उन्नयन हाई स्कूल करनकापा स्कूल प्रभारी प्राचार्य व्याख्याता राकेश दुबे ने आईडी कार्ड नहीं होने पर ना विडियो और ना बाइट दिया।आफ द रिकार्ड बताया नवीं कक्षा में लगभग 80 बच्चे हैं एवं 10वीं में लगभग 40 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों का सेट अप भी पूरा नहीं हुआ है लिखित उच्च श्रेणी अधिकारियों को सौंपा गया है। विभागीय अधिकारी के अनुसार कार्य सम्पन्न होता है। इस विषय में कुछ नहीं कह सकते है। स्कूल में पुस्तकें पहुंच गई है बैठक भवन का उद्घाटन किया जाना बाकी है।
जब इस रिपोर्ट को लेकर क्षेत्र अधिकारी से संपर्क कर बताया इस विषय में बी ई ओ आर के अंचल ने प्रभारी प्राचार्य व्याख्याता राकेश दुबे से सम्पर्क कर जायज़ा लिया। और निर्देश दिए।
बीईओ तखतपुर आर के अंचल का बाइट -

रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
Last Updated : Jul 22, 2019, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.