गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के गौरेला खाद्य विभाग में पदस्थ खाद्य निरीक्षक उनके ही किराए के घर में अचेत अवस्था में मिले. आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में जहर खाकर खुदकुशी किये जाने की आशंका जाहिर की (female food officer died in gorela) है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला : मामला जिले के गौरेला का है. जहां पर गौरेला खाद्य निरीक्षक के पद पर पदस्थ चित्रा गौतम गौरेला में किराए के मकान जमुना अपार्टमेंट में रहती थीं. लगभग 3 साल से गौरेला खाद्य विभाग में ही चित्रा तैनात (Chitra Gautam committed suicide in Gaurela district) थीं. आज अपने ही किराए के घर में चित्रा अचेत अवस्था में मिली. आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया
ये भी पढ़ें -तीन दिन से लापता दो लड़कियों ने की आत्महत्या
क्यों खाया जहर : अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें जांच उपरांत मृत घोषित कर (death in gorela district hospital) दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. गौरेला पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. चित्रा कुछ दिनों से बीमारी को लेकर परेशान चल रही थी मृतिका मूलतः कोरबा जिले के भैंसमा गांव की रहने वाली थी. वहीं पुलिस मामले को जहर खाकर खुदकुशी किए जाने की बात कह रही है .हालांकि पंचनामा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण सामने आने की बात कही गई है.