ETV Bharat / state

बिलासपुर पहुंची किरणमयी नायक, महिलाओं से संबंधित विषयों पर मीडिया से की चर्चा - पीड़ित आरक्षक का आवेदन

छत्तीसगढ़ महिला आयोग की नई अध्यक्ष किरणमयी नायक एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंची. किरणमयी नायक ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से महिलाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की.

kiranmayi-nayak-reached-bilaspur-to-solve-problems-of-women
किरणमयी नायक से महिलाओं से संबंधित विषयों पर मीडिया से की चर्चा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 2:27 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ महिला आयोग की नई अध्यक्ष किरणमयी नायक एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंची. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई. साथ ही महामाया दर्शन करने के लिए रतनपुर गई. जहां उन्होंने देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद किरणमयी नायक ने बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा की.

किरणमयी नायक से महिलाओं से संबंधित विषयों पर मीडिया से की चर्चा

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से महिलाओं से संबंधित विषयों पर वार्ता की. उन्होंने ने बताया कि 21 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद वह लगातार बैठक लेकर पेंडिंग मामलों को हल करनें में जुटी हुई हैं. किरणमयी ने कहा कि उन्हें विरासत में 550 मामले मिले हैं. अब तक वह दो सुनवाई कर चुकी हैं. अगले महीने इस संबंध में बिलासपुर में बैठक होनी है. साथ ही नई बॉडी का गठन किया जाना है, जिसके बाद आयोग अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सकेगा.

हताश महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

किरणमयी नायक ने कहा कि आयोग की मंशा निराश, हताश महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करना है. दहेज प्रताड़ना जैसे मामले की शिकायत ज्यादातर आने की बात उन्होंने भी मानी. उन्होंने कहा कि शायद यही वजह है कि इस प्रकार के अपराध में केवल 3 प्रतिशत मामलों में ही दोषियों को सजा मिलती है. उन्होंने कहा कि कई बार तो दहेज प्रताड़ना के मामले में फंसाए गए पुरुष भी उनके पास आवेदन लेकर आते हैं. इसलिए उन्होंने सलाह दिया कि अगर इस तरह की शिकायत है, तो परिवार की अन्य महिला सदस्य आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म हुआ
मुंगेली के चर्चित पवन देव मामले में उन्होंने कहा कि 1 दिन पहले उन्हें पीड़ित आरक्षक का आवेदन मिला है. प्रथम दृष्टयाि उन्हें लगता है कि इस मामले में कानून का दुरुपयोग करते हुए स्टे लिया गया है. महिला आयोग को लगता है कि महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म हुआ है. इस मामले में उन्होंने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ महिला आयोग की नई अध्यक्ष किरणमयी नायक एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंची. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई. साथ ही महामाया दर्शन करने के लिए रतनपुर गई. जहां उन्होंने देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद किरणमयी नायक ने बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा की.

किरणमयी नायक से महिलाओं से संबंधित विषयों पर मीडिया से की चर्चा

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से महिलाओं से संबंधित विषयों पर वार्ता की. उन्होंने ने बताया कि 21 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद वह लगातार बैठक लेकर पेंडिंग मामलों को हल करनें में जुटी हुई हैं. किरणमयी ने कहा कि उन्हें विरासत में 550 मामले मिले हैं. अब तक वह दो सुनवाई कर चुकी हैं. अगले महीने इस संबंध में बिलासपुर में बैठक होनी है. साथ ही नई बॉडी का गठन किया जाना है, जिसके बाद आयोग अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सकेगा.

हताश महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा निराकरण

किरणमयी नायक ने कहा कि आयोग की मंशा निराश, हताश महिलाओं की समस्याओं का निराकरण करना है. दहेज प्रताड़ना जैसे मामले की शिकायत ज्यादातर आने की बात उन्होंने भी मानी. उन्होंने कहा कि शायद यही वजह है कि इस प्रकार के अपराध में केवल 3 प्रतिशत मामलों में ही दोषियों को सजा मिलती है. उन्होंने कहा कि कई बार तो दहेज प्रताड़ना के मामले में फंसाए गए पुरुष भी उनके पास आवेदन लेकर आते हैं. इसलिए उन्होंने सलाह दिया कि अगर इस तरह की शिकायत है, तो परिवार की अन्य महिला सदस्य आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म हुआ
मुंगेली के चर्चित पवन देव मामले में उन्होंने कहा कि 1 दिन पहले उन्हें पीड़ित आरक्षक का आवेदन मिला है. प्रथम दृष्टयाि उन्हें लगता है कि इस मामले में कानून का दुरुपयोग करते हुए स्टे लिया गया है. महिला आयोग को लगता है कि महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म हुआ है. इस मामले में उन्होंने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.