ETV Bharat / state

बिलासपुर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़ - कवि पद्मश्री डॉक्टर सुनील जोगी

बिलासपुर में शहीद विनोद चौबे की स्मृति में विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ सुनील जोगी सहित संपत सरल और कई कवियों ने अपने हास्य कविताओं से लोगों का मन गुदगुदाया. आयोजन में शहरवासियों के साथ गणमान्य नागरिक शामिल हुए. Kavi Sammelan organized in Bilaspur

बिलासपुर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
बिलासपुर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:04 PM IST

बिलासपुर : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए राजनांदगांव के एसपी विनोद चौबे की स्मृति में मंगलवार को पुलिस मैदान में देर रात शहीद विनोद चौबे चैरिटी ट्रस्ट (Vinod Choubey Charitable Trust) ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस कवि सम्मेलन में देशभर के ख्याति प्राप्त कवि पद्मश्री डॉक्टर सुनील जोगी, हास्य और व्यंग के लिए जाने वाले कवि डॉ संपत सरल, कवि अखिलेश चंद्र द्विवेदी, कवि प्रियांशु गजेंद्र, कवि हिमांशु बवंडर,कवित्री सपना सोनी ने अपनी कविता से बिलासपुर वासियों को पूरी रात गुदगुदाया. (Kavi Sammelan organized in Bilaspur)

ठंड में भी श्रोताओं की उमड़ी भीड़ : कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को कभी गुदगुदाया तो कभी वीर रस की कविताओं से जोश भर दिया. कवियों ने वीर रस की कविताएं प्रस्तुत कर ठंड भरे मौसम में गर्माहट ला दी. सम्मेलन में कवियों ने चुटकुले रचनाओं से जहां लोगों को खूब हंसाया. वहीं वीर रस, श्रृंगार और हास्य रस से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से लोगों को बांधे रखा. हर कविता पर तालियां बजती रही. हास्य, व्यंग्यात्मक रचनाओं की कविताओं से श्रोता स्नेह पर कवियों ने अपने शेर और शायरी पेश कर माहौल को अलग ही रंग दिया था.

कवियों ने श्रोताओं का जीता मन
कवियों ने श्रोताओं का जीता मन

ये भी पढ़ें- कानन जू से ATR में होगी चीतलों की शिफ्टिंग

कवि जोड़ो सम्मेलन कराने की अपील : छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी देर रात तक कवियों के सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि '' कवियों ने देश की वास्तविक परिस्थितियों से अपने हास्य और व्यंग कविताओं के जरिए लोगों को अवगत कराया. जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी तरह प्रदेश में भारत जोड़ो कवि सम्मेलन की जानी चाहिए. इस आयोजन में कवि जोड़ो सम्मेलन करने युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों को कवि जोड़ो सम्मेलन करने का आह्वान किया.''

बिलासपुर : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए राजनांदगांव के एसपी विनोद चौबे की स्मृति में मंगलवार को पुलिस मैदान में देर रात शहीद विनोद चौबे चैरिटी ट्रस्ट (Vinod Choubey Charitable Trust) ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस कवि सम्मेलन में देशभर के ख्याति प्राप्त कवि पद्मश्री डॉक्टर सुनील जोगी, हास्य और व्यंग के लिए जाने वाले कवि डॉ संपत सरल, कवि अखिलेश चंद्र द्विवेदी, कवि प्रियांशु गजेंद्र, कवि हिमांशु बवंडर,कवित्री सपना सोनी ने अपनी कविता से बिलासपुर वासियों को पूरी रात गुदगुदाया. (Kavi Sammelan organized in Bilaspur)

ठंड में भी श्रोताओं की उमड़ी भीड़ : कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को कभी गुदगुदाया तो कभी वीर रस की कविताओं से जोश भर दिया. कवियों ने वीर रस की कविताएं प्रस्तुत कर ठंड भरे मौसम में गर्माहट ला दी. सम्मेलन में कवियों ने चुटकुले रचनाओं से जहां लोगों को खूब हंसाया. वहीं वीर रस, श्रृंगार और हास्य रस से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से लोगों को बांधे रखा. हर कविता पर तालियां बजती रही. हास्य, व्यंग्यात्मक रचनाओं की कविताओं से श्रोता स्नेह पर कवियों ने अपने शेर और शायरी पेश कर माहौल को अलग ही रंग दिया था.

कवियों ने श्रोताओं का जीता मन
कवियों ने श्रोताओं का जीता मन

ये भी पढ़ें- कानन जू से ATR में होगी चीतलों की शिफ्टिंग

कवि जोड़ो सम्मेलन कराने की अपील : छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी देर रात तक कवियों के सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि '' कवियों ने देश की वास्तविक परिस्थितियों से अपने हास्य और व्यंग कविताओं के जरिए लोगों को अवगत कराया. जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी तरह प्रदेश में भारत जोड़ो कवि सम्मेलन की जानी चाहिए. इस आयोजन में कवि जोड़ो सम्मेलन करने युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों को कवि जोड़ो सम्मेलन करने का आह्वान किया.''

Last Updated : Nov 23, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.