ETV Bharat / state

मां महामाया का किया गया राजसी श्रृंगार, कन्या पूजन और भोज के साथ नवरात्र का समापन - मां महामाया मंदिर ट्रस्ट

शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को महामाया मंदिर में मां महामाया का राजसी श्रृंगार किया गया. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट की ओर से कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया.

rituals performed in maa mahamaya temple
मां महामाया का राजसी श्रृंगार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 11:04 PM IST

बिलासपुर: शारदीय (क्वांर) नवरात्र की नवमी पर रविवार को रतनपुर महामाया देवी मंदिर में साढ़े 3 किलो स्वर्ण आभूषणों से मां महामाया का राजसी श्रृंगार हुआ. वहीं आरती और राजसी नैवेद्य चढ़ाने के बाद ट्रस्ट ने कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार मंदिर ट्रस्ट ने सांकेतिक रूप से कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया. जिसमें नौ कन्या, दो बटुक, 11 ब्राम्हण शामिल हुए. इसके बाद 150 ज्योति रक्षकों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया. जिसके बाद शारदीय नवरात्र पर्व संपन्न हुआ.

मां महामाया का राजसी श्रृंगार

मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील संथोलिया ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे मां महामाया का राजसी श्रृंगार हुआ. इसके बाद विधि विधान से माता की पूजा की गई. पूजा प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि देवी मां का श्रृंगार लगभग साढ़े 3 किलो स्वर्ण आभूषण से किया गया है. जिसमें मां को रानीहार, कंठ हार, मोहर हार, चंद्रहार, समेत 9 प्रकार के हार, करधन और नथ धारण कराए गए.

rituals performed in maa mahamaya temple
कन्या पूजन करते पुजारी

बेमेतरा: महामाया तालाब में हुआ गंगा आरती का आयोजन, गुरुदयाल सिंह बंजारे हुए शामिल

माता को चढ़ाया गया भोग

राजसी श्रृंगार के बाद मां महामाया की महाआरती की गई. वहीं पूजा अर्चना के बाद मां को राजसी नैवेद्य (भोग) अर्पित किया गया. माता को भोग अर्पित करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित महामाया भागवत मंच में सांकेतिक रूप से कुंवारी कन्याओं के पैर धुलवाकर उन्हें आसन पर बिठाकर आरती की गई. वहीं कन्या भोज कराने के बाद उन्हें उपहार दिया गया. इसके साथ ही ब्राह्मण भोज के आयोजन में मंदिर के पुरोहितों समेत ब्राह्मणों को भोज कराया गया.

rituals performed in maa mahamaya temple
कन्या भोज का आयोजन

जवांरा का किया गया विसर्जन

इन सब अनुष्ठानों के बाद दोपहर करीब तीन बजे सभी पुजारियों ने ज्योति कलश कक्ष में प्रज्जवलित मनोकामना ज्योति कलश की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद मंत्रोच्चारण के बीच ज्वारा को विसर्जित किया गया.

बिलासपुर: शारदीय (क्वांर) नवरात्र की नवमी पर रविवार को रतनपुर महामाया देवी मंदिर में साढ़े 3 किलो स्वर्ण आभूषणों से मां महामाया का राजसी श्रृंगार हुआ. वहीं आरती और राजसी नैवेद्य चढ़ाने के बाद ट्रस्ट ने कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार मंदिर ट्रस्ट ने सांकेतिक रूप से कन्या पूजन और ब्राह्मण भोज का आयोजन किया. जिसमें नौ कन्या, दो बटुक, 11 ब्राम्हण शामिल हुए. इसके बाद 150 ज्योति रक्षकों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया. जिसके बाद शारदीय नवरात्र पर्व संपन्न हुआ.

मां महामाया का राजसी श्रृंगार

मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील संथोलिया ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे मां महामाया का राजसी श्रृंगार हुआ. इसके बाद विधि विधान से माता की पूजा की गई. पूजा प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि देवी मां का श्रृंगार लगभग साढ़े 3 किलो स्वर्ण आभूषण से किया गया है. जिसमें मां को रानीहार, कंठ हार, मोहर हार, चंद्रहार, समेत 9 प्रकार के हार, करधन और नथ धारण कराए गए.

rituals performed in maa mahamaya temple
कन्या पूजन करते पुजारी

बेमेतरा: महामाया तालाब में हुआ गंगा आरती का आयोजन, गुरुदयाल सिंह बंजारे हुए शामिल

माता को चढ़ाया गया भोग

राजसी श्रृंगार के बाद मां महामाया की महाआरती की गई. वहीं पूजा अर्चना के बाद मां को राजसी नैवेद्य (भोग) अर्पित किया गया. माता को भोग अर्पित करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित महामाया भागवत मंच में सांकेतिक रूप से कुंवारी कन्याओं के पैर धुलवाकर उन्हें आसन पर बिठाकर आरती की गई. वहीं कन्या भोज कराने के बाद उन्हें उपहार दिया गया. इसके साथ ही ब्राह्मण भोज के आयोजन में मंदिर के पुरोहितों समेत ब्राह्मणों को भोज कराया गया.

rituals performed in maa mahamaya temple
कन्या भोज का आयोजन

जवांरा का किया गया विसर्जन

इन सब अनुष्ठानों के बाद दोपहर करीब तीन बजे सभी पुजारियों ने ज्योति कलश कक्ष में प्रज्जवलित मनोकामना ज्योति कलश की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद मंत्रोच्चारण के बीच ज्वारा को विसर्जित किया गया.

Last Updated : Oct 25, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.