ETV Bharat / state

जस्टिस फॉर निशा : दोषियों पर कार्रवाई की मांग, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - अपोलो अस्पताल बिलासपुर

बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही 23 वर्षीय निशा सिंह की मौत हो गई थी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही पूर्वक इलाज का आरोप लगाया है. युवती को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर के सिरगिट्टी और यदुनंदन नगर चौक में बड़ी संख्या में लोग जुटे और कैंडल मार्च निकाला.

candle march for Justice for nisha
जस्टिस फॉर निशा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:56 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 3:40 PM IST

बिलासपुर : निजी अस्पताल में युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. युवती के लिए न्याय और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहरवासी एकजुट हो गए हैं. जस्टिस फाॅर नीषा सिंह के तहत शहर के सिरगिट्टी और यदुनंदन नगर चौक में बड़ी संख्या में जुटकर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. आंदोलन में जुटे लोगों ने मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की. इसमें आम आदमी के अलावा कई सामाजिक संस्था के लोग भी शामिल हुए.

candle march for Justice for nisha
जस्टिस फॉर निशा

बता दें कि बिलासपुर के टिकरापारा निवासी 23 वर्षीय निशा सिंह की मौत अपोलो अस्पताल में हुई थी. परिवार वालों ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई. परिजनों ने पहले ज्ञापन देकर स्वास्थ्य मंत्री से जांच की मांग की थी और इस मामले में सरकंडा थाना का घेराव कर संवंधित डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए शिकायत भी दर्ज की गई थी.

पढ़ें-बिलासपुर: अस्पताल की 'मनमानी' ने छीन ली बिटिया, मंत्री सिंहदेव से न्याय की मांग

इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन ने 2 सदस्य डॉक्टरों की टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. बीते दिनों सीएमएचओ ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज मंगाए थे. बता दें कि टिकरापारा में रहने वाले विजय सिंह की बेटी निशा सिंह को एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए अपोलो भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद लगभग ठीक हो चुकी निशा सिंह की जबरन प्लास्टिक सर्जरी करने का दवाब परिवार पर डाला गया था. प्लास्टिक सर्जरी के बाद लगातार निशा की तबीयत बिगड़ती गई और फिर निशा ने दम तोड़ दिया था. परिजनों ने लापरवाही पूर्वक इलाज का आरोप लगाया है और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बिलासपुर : निजी अस्पताल में युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. युवती के लिए न्याय और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहरवासी एकजुट हो गए हैं. जस्टिस फाॅर नीषा सिंह के तहत शहर के सिरगिट्टी और यदुनंदन नगर चौक में बड़ी संख्या में जुटकर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. आंदोलन में जुटे लोगों ने मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की. इसमें आम आदमी के अलावा कई सामाजिक संस्था के लोग भी शामिल हुए.

candle march for Justice for nisha
जस्टिस फॉर निशा

बता दें कि बिलासपुर के टिकरापारा निवासी 23 वर्षीय निशा सिंह की मौत अपोलो अस्पताल में हुई थी. परिवार वालों ने डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई. परिजनों ने पहले ज्ञापन देकर स्वास्थ्य मंत्री से जांच की मांग की थी और इस मामले में सरकंडा थाना का घेराव कर संवंधित डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए शिकायत भी दर्ज की गई थी.

पढ़ें-बिलासपुर: अस्पताल की 'मनमानी' ने छीन ली बिटिया, मंत्री सिंहदेव से न्याय की मांग

इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन ने 2 सदस्य डॉक्टरों की टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. बीते दिनों सीएमएचओ ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज मंगाए थे. बता दें कि टिकरापारा में रहने वाले विजय सिंह की बेटी निशा सिंह को एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए अपोलो भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद लगभग ठीक हो चुकी निशा सिंह की जबरन प्लास्टिक सर्जरी करने का दवाब परिवार पर डाला गया था. प्लास्टिक सर्जरी के बाद लगातार निशा की तबीयत बिगड़ती गई और फिर निशा ने दम तोड़ दिया था. परिजनों ने लापरवाही पूर्वक इलाज का आरोप लगाया है और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.