ETV Bharat / state

Job Fraud In Bilaspur : ऐसे पड़ोसियों से बचाए भगवान , अपोलो में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी - सिरगिट्टी थाना

Job Fraud In Bilaspur बिलासपुर के सिरगिट्टी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जाचं शुरु की है.

Fraud In Name Of Job
अपोलो में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 4:24 PM IST

बिलासपुर : सिरगिट्टी में महिला से बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हुई है. ठग ने महिला से तीन लाख पंद्रह हजार रुपए ले लिए.लेकिन उसकी बेटी की नौकरी नहीं लगी.बार-बार निवेदन करने पर भी आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए.जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.

कहां का है मामला : बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में रुबी बेगम रहती हैं. जिसके पड़ोस में अश्विनी कुमार पाण्डेय रहता है. अश्विनी ने रूबी को भरोसा दिलाया कि वो उसकी बेटी की नौकरी अपोलो अस्पताल के सोनोग्राफी डिपार्टमेंट में लगा देगा.भरोसे में लेने के बाद अश्विनी ने रूबी से तीन लाख पंद्रह हजार रुपए ले लिए. लेकिन बेटी की नौकरी नहीं लगी.जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई है.

''महिला ने अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.जिसमें अपोलो अस्पताल में सोनोग्राफी डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने के नाम पर अश्विनी पाण्डेय के ऊपर ठगी करने का आरोप है.पुलिस विवेचना जारी है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.'' सिरगिट्टी पुलिस

कैसे की ठगी : महिला की माने तो अश्विनी ने रूबी को बताया कि उसकी अपोलो अस्पताल के प्रबंधन में अच्छी पहचान है. यदि चाहे तो वो अपनी बेटी की नौकरी अपोलो में लगवा सकती है. क्योंकि रेडियोलॉजी विभाग में पद खाली है.जिसका वेतन 32 हजार रुपए है.इसके लिए पहले अश्विनी ने 1 लाख पैंसठ हजार रुपए लिए. फिर बाद में अलग अलग किस्तों में अपने अकाउंट में पैसे डलवाता रहा. पीड़ित महिला ने 25.10.22 से लगातार ऑनलाइन और अलग-अलग माध्यम से आरोपी को पैसे दिए.

बिलासपुर में ठगी करने वाले आरोपी बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार
नीलामी का मकान दिलाने के नाम पर वकील से 11 लाख की ठगी
बिलासपुर में बैंक कर्मचारी बनकर हो रही है ठगी की वारदात

पीड़ित की लड़की की नौकरी भी छुड़वाई: इस केस में आरोपी पीड़ित की बेटी की नौकरी तो नहीं लगवाई बल्कि उसकी लगी लगाई नौकरी जरुर छीन ली. आरोपी के कहने पर पीड़िता की बेटी रूही ने माखीजा सोनोग्राफी सेंटर से इस्तीफा दे दिया था.जहां उसने अपोलो में ज्वाइन करने की बात कही थी.लेकिन उसे नहीं पता था कि जिसके भरोसे वो इतना बड़ा फैसला ले रही है,वो एक ठग है.अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ जांच शुरु की है.

बिलासपुर : सिरगिट्टी में महिला से बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हुई है. ठग ने महिला से तीन लाख पंद्रह हजार रुपए ले लिए.लेकिन उसकी बेटी की नौकरी नहीं लगी.बार-बार निवेदन करने पर भी आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए.जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.

कहां का है मामला : बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में रुबी बेगम रहती हैं. जिसके पड़ोस में अश्विनी कुमार पाण्डेय रहता है. अश्विनी ने रूबी को भरोसा दिलाया कि वो उसकी बेटी की नौकरी अपोलो अस्पताल के सोनोग्राफी डिपार्टमेंट में लगा देगा.भरोसे में लेने के बाद अश्विनी ने रूबी से तीन लाख पंद्रह हजार रुपए ले लिए. लेकिन बेटी की नौकरी नहीं लगी.जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई है.

''महिला ने अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.जिसमें अपोलो अस्पताल में सोनोग्राफी डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने के नाम पर अश्विनी पाण्डेय के ऊपर ठगी करने का आरोप है.पुलिस विवेचना जारी है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.'' सिरगिट्टी पुलिस

कैसे की ठगी : महिला की माने तो अश्विनी ने रूबी को बताया कि उसकी अपोलो अस्पताल के प्रबंधन में अच्छी पहचान है. यदि चाहे तो वो अपनी बेटी की नौकरी अपोलो में लगवा सकती है. क्योंकि रेडियोलॉजी विभाग में पद खाली है.जिसका वेतन 32 हजार रुपए है.इसके लिए पहले अश्विनी ने 1 लाख पैंसठ हजार रुपए लिए. फिर बाद में अलग अलग किस्तों में अपने अकाउंट में पैसे डलवाता रहा. पीड़ित महिला ने 25.10.22 से लगातार ऑनलाइन और अलग-अलग माध्यम से आरोपी को पैसे दिए.

बिलासपुर में ठगी करने वाले आरोपी बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार
नीलामी का मकान दिलाने के नाम पर वकील से 11 लाख की ठगी
बिलासपुर में बैंक कर्मचारी बनकर हो रही है ठगी की वारदात

पीड़ित की लड़की की नौकरी भी छुड़वाई: इस केस में आरोपी पीड़ित की बेटी की नौकरी तो नहीं लगवाई बल्कि उसकी लगी लगाई नौकरी जरुर छीन ली. आरोपी के कहने पर पीड़िता की बेटी रूही ने माखीजा सोनोग्राफी सेंटर से इस्तीफा दे दिया था.जहां उसने अपोलो में ज्वाइन करने की बात कही थी.लेकिन उसे नहीं पता था कि जिसके भरोसे वो इतना बड़ा फैसला ले रही है,वो एक ठग है.अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ जांच शुरु की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.