बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी की खुशखबरी आई है. निजी कंपनियों के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रिया 13 जनवरी से बिलासपुर के कोनी स्थित रोजगार कार्यालय में शुरू की जा रही है. बेरोजगार युवक अपने सभी दस्तावेज लेकर 13 जनवरी को सुबह 10:30 बजे रोजगार कार्यालय उपस्थित हों ताकि उन्हें योग्यता अनुसार नौकरी दी जा सके. रोजगार मेला में बेरोजगारों के लिए यह सुनहरा मौका है. वे अपनी बेरोजगारी खत्म कर रोजगार से जुड़ सकते हैं. इससे पहले भी बिलासपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.
निजी कंपनियां दे रहीं हैं बड़ा मौका :छत्तीसगढ़ में शासकीय नौकरियों के साथ ही निजी कंपनियों में खाली पदों पर राज्य सरकार के माध्यम से बेरोजगार युवकों को नौकरी मुहैया कराई जा रही है. पिछले दिनों भी छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बेहतर मौका दिया गया था. जिसके बाद इस अवसर का लाभ उठाते हुए युवक निजी कंपनियों के खाली पदों पर नौकरी कर रहे हैं, जिसे राज्य सरकार ने मुहैया कराया है. आगामी 13 जनवरी को बिलासपुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी प्रतिष्ठान योग्यता अनुसार नौकरी देंगे.Private companies are giving big chance
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल डांस अवॉर्ड 2023 में आराध्या बनीं नंबर वन डांसर
कौन-कौन से पदों के लिए होगी : रोजगार मेला में निजी कंपनियों के खाली पदों में भर्ती प्रक्रिया किया जाएगा. योग्यता के अनुसार बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी. बेरोजगार युवक अपने दस्तावेज सहित पहुंचे. एचआर, टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई, एमबीए निर्धारित की गई है. job Fair in Bilaspur