बिलासपुरः जिले के अस्पतालों में भर्ती होने के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना अब जरूरी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी किया है. जिसके तहत आने वाले मरीजों को कोविड रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. इससे जिले के अन्य मरीजों को काफी समस्याओं का समना करना पड़ रहा है. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जेसीसीजे जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखा है.
जेसीसीजे नेता ने जिला प्रशासन को दिए सुझाव
उन्होंने मरीजों के हित में प्रशासन को सुझाव दिए हैं. विक्रांत तिवारी ने कहा है कि निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने के पहले पॉजिटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता में छूट दी जाए. प्रशासन को आंशिक संशोधन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मरीजों की कोरोना जांच कराने की व्यवस्था संबंधित अस्पतालों में की जाए. जिससे मरीजों को कम समय में इलाज मिल सके. और उनकी जान बचाई जा सके.
SDM बिलासपुर ने दिया आश्वासन
जेसीसीजे नेता विक्रांत तिवारी ने कलेक्टर से कहा है कि कोविड-19 आपदा के समय अस्पतालों में मरीजों को इलाज करने में काफी दिक्कतें आ रही है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में भी आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. आकड़ों के अनुसार 80 फीसदी कोरोना मरीज घर पर ही आइसोलेट होकर अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे मरीजों को सरकार अस्पताल आने की बात कह रही है. वहीं स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल आने वाले मरीजों को कोविड रिपोर्ट दिखाने को कहा जाता है. इस तरह मरीजों को जल्द उपचार नहीं मिल पाता है. जिससे उसकी जान जाने का खतरा बना रहता है. इस पत्र पर SDM बिलासपुर ने जल्द ही उचित निर्णय लेने का अश्वासन दिया है.