बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों जेसीसी-जे प्रमुख अजीत जोगी के जाति मामले में छानबीन कमेटी के फैसले को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसी कड़ी में JCC-J के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ वसंत विहार चौक के पास सीएम भूपेश का पुतला फूंका.
दरअसल, अजीत जोगी के जाति मामले को लेकर भूपेश सरकार ने जांच के लिए छानबीन कमेटी गठित की थी, जिस पर बीते दिनों कमेटी ने जोगी को आदिवासी होना नहीं बताया है, जिसके बाद से प्रदेश में राजनीति पूरी तरह से जोगी के इर्द-गिर्द घूम रही है.
JCC-J के कार्यकर्ताओं का भूपेश पर आरोप
JCC-J के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि 'जो कुछ भी आदेश कमेटी ने दिया है. वह प्रदेश के मुखिया के इशारे पर किया गया है. यह सब जोगी के खिलाफ एक राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है'. वहीं 'अजीत जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी इसे भूपेश बघेल द्वारा लिखित निर्णय करार देना बताया है'.
जोगी की याचिका पर हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई
बता दें कि कल कमेटी के निर्णय के खिलाफ जोगी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई संभावित है. अब देखना है कि कोर्ट के निर्णय से जेसीसी-जे सुप्रीमो को तात्कालिकतौर पर राहत मिलती है या फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती हैं.