बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद पहली बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने एक बड़ा आयोजन किया है. पार्टी दो चरणों में जोगी जन अधिकार यात्रा करेगी. पहले चरण में मस्तूरी विधानसभा के मल्हार की देवी डिडनेश्वरी के मंदिर से शुरुआत की गई. यह पदयात्रा गिरोधपुरी तक जाएगी. लगभग 300 किलोमीटर की पदयात्रा 18 दिसंबर के गिरोधपुरी में जाकर समाप्त होगी. यहां सतनाम समाज के ईस्ट देव बाबा गुरुघासीदास की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की जाएगी. (Jogi Adhikar Yatra begins from masturi)
ये भी पढ़ें- जोगी परिवार का जोगीसार गांव में नवाखाई कार्यक्रम
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना : अमित जोगी ने कहा कि '' 19 साल हो गए काम वही है. बस फोटो बदल जाता है. पहले रमन सिंह थे अब भूपेश बघेल का फोटो है. दो ही दल है क्या. चुनाव के पहले तो बड़े-बड़े वादे करते हैं. घोषणाएं करते हैं, जैसे सरकार में आते हैं सब भूल जाते हैं. आपस में कौन ज्यादा भ्रष्टाचार करेग. कौन ज्यादा वादाखिलाफी करेगा प्रतियोगिताएं होती है. अब बाकी राज्य में क्षेत्रीय दल की सरकार आ गई है, तो इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने देख लिया है. दोनों पार्टियों को मौका दिया है. इस बार वह एक क्षेत्रीय पार्टी को मौका देगी. एक ऐसी पार्टी जिस का संचालन छत्तीसगढ़िया करेगा छत्तीसगढ़ से होगा. दिल्ली के नेता संचालित नहीं करेंगे. जनता जो चाहेगी छत्तीसगढ़ में वास्तव में छत्तीसगढ़ियों का राज आएगा. जो पिताजी का नारा था "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" वह केवल भौरा खेल के पूरा होने वाला है. जब तक छत्तीसगढ़ के हर फैसले छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ की धरती पर नहीं लेगी तब तक छत्तीसगढ़ का विकास नही होगा.''