गौरेला पेंड्रा मरवाही : सरकार गरीबों के लिए योजनाएं लाती है. लेकिन क्या ये योजनाएं गरीबों तक पहुंच रही हैं.इसकी मॉनिटरिंग गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नहीं हो रही है. क्योंकि यहां आदिवासियों को मिलने वाला राशन कोई और ही डकार रहा है. विशेष जनजाति के बैगा आदिवासियों को दिए जाने वाले चने को लेकर बड़ा घपला सामने आया है. जिसमें बैगा बाहुल्य करंगरा और बांनघाट पीढ़ा गांव में नान की मनमानी देखी गई. इस गांव के हिस्से के चने को दूसरी ग्राम पंचायत धनौली के पीडीएस में डंप किया जा रहा है. पिछले दो माह से आदिवासियों को चना नहीं मिला. पूछे जाने पर सरकार की ओर से नहीं आने की बात कहकर सभी को लौटाया जा रहा है.लेकिन इनके हिस्से का चना कहीं और भर रहा है.
कैसे हो रही है गड़बड़ी : गौरेला विकासखंड में नागरिक आपूर्ति निगम, निगम के परिवहनकर्ता और राशन दुकानदारों के बीच सांठ-गांठ का खेल जारी है. सरकारी चने को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में खाली न करवाकर दूसरे क्षेत्र की दुकानों में खाली कराया जा रहा है. ताजा मामले में करंगरा और बानघाट-पीढ़ा ग्राम पंचायत के हिस्सा का 10 क्विंटल चना धनौली गांव की राशन दुकान में खाली कराया गया. धनौली से करंगरा गांव के राशन दुकान की दूरी 5 किलोमीटर है. जबकि धनौली के राशन दुकान से बानघाट पीढ़ा गांव की दूरी 30 किलोमीटर से अधिक है.ऐसे में कैसे कोई आदिवासी उपभोक्ता सिर्फ चने के लिए इस राशन दुकान की ओर रुख करेगा.
छोटा भाई कर रहा बड़े भाई की ड्यूटी : चना वितरण की बात करें तो कई बैगा उपभोक्ताओं को पिछले 3 माह से चना मिला नहीं मिला.पीडीएस संचालक सरकार की तरफ से चना नहीं भेजने की बात कहकर लोगों को लौटा रहा है.वहीं इस सरकारी राशन दुकान में संचालक की मनमानी दूसरी तस्वीर दिखाई दी. धनौली के अंतर्गत आने वाला करंगरा राशन दुकान में जिस सरकारी कर्मचारी को राशन बांटने के लिए तैनात किया गया है. उसने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने छोटे भाई को अपनी जगह बिठा दिया है.जिसके सिर राशन बांटने की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें-गौरेला पेंड्रा मरवाही में बेमौसम बारिश से किसान परेशान
सिस्टम के आगे हारे उपभोक्ता : नागरिक आपूर्ति निगम की जिम्मेदारी है कि वो वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदामों से राशन परिवहन कराकर संबंधित राशन दुकान तक पहुंचाएं.लेकिन नान की भूमिका भी इसमें संदिग्ध नजर आ रही है. क्योंकि वेयरहाउस से सरकारी चना परिवहन कर परिवहनकर्ता ने बीते 1 तारीख से आज दिनांक तक संबंधित राशन दुकान में चना नहीं पहुंचाया. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया. नान जिला प्रबंधन ने राशन दुकान से लिखित शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कहकर अपना काम खत्म कर लिया.