गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा से दुबटिया पहुंच मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता (irregularities in road construction) का मामला सामने आया है. लोक निर्माण विभाग ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए फिर से सड़क को उखाड़कर सड़क निर्माण करने का आदेश जारी किया है. आगामी आदेश तक बिना अनुमति कोई भी डामरीकरण का कार्य नहीं करने को कहा गया है.
पूरा मामला बहुप्रतीक्षित पेंड्रा-मरवाही मुख्यमार्ग का है. जहां लंबे इंतजार के बाद क्षेत्र के लोगों को सड़क निर्माण कार्य की सौगात मिली. लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने की जिम्मेदारी श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी एसआरसी को दी थी. ठेकेदार पर आरोप है कि ने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए बारिश होने के बाद भी बरसते पानी में डामरीकरण का कार्य किया गया.
नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज
दोबारा सड़क बनाने के निर्देश
इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुरेश उइके को भी दी गई. उन्होंने तत्काल काम रोकने को भी कहा. इसके बाद भी श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने बारिश में ही सड़क निर्माण का काम कराया. इसकी शिकायत जब लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आरसी चारी के पास आई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही सड़क का दोबारा निर्माण कराने को कहा है.