गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा तस्करों से करीब दो क्विंटल गांजा बरामद किया है. इनके पास से 2 क्विंटल गांजा जब्त किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जीपीएम पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
जीपीएम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसमें पुलिस को पता चला कि, गांजे की एक बड़ी खेप ओडिशा से मध्यप्रदेश की ओर कार से ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम ने सड़क पर चौकसी कड़ी कर दी. पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जोगीसरा इलाके में संदिग्ध वाहन की तलाश करने लगी. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध वाहन को आते देख घेराबंदी शुरू कर दी. जोगीसार पहुंचते ही उस कार को पुलिस ने रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें करीब 200 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला की गांजे की तस्करी मध्यप्रदेश से हो रही थी. पुलिस ने इस तस्करी में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सभी आरोपी मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं. गांजा तस्करी में ये आरोपी हैं शामिल
- विष्णु साहूू, निवासी अनूपपुर
- गोलू चंद्रभान, निवासी डिंडौरी
- प्रदीप मिश्रा, निवासी डिंडौरी
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. गांजे की तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.