बिलासपुर/ महासमुंद/नारायणपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर बिलासपुर में "एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम" पर योग दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बहतराई स्टेडियम में स्टेज के साथ योगाभ्यास करने के लिए मेट लगाई जा रही है. इसके साथ ही साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा. इस साउंड सिस्टम में योगाभ्यास कराने वाले योग गुरु के मार्गदर्शन में योग दिवस के दिन योग कराया जाएगा.
योग दिवस की तैयारियां पूरी: योग दिवस से पहले जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तैयारियों में लग गए हैं. हर चीज की जानकारी कलेक्टर को दी जा रही है. आयोजन में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. 21 जून को सुबह 7 बजे से 7:45 मिनट तक योग का कार्यक्रम होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम स्वर्गीय बीआर यादव स्मृति राज्य स्तरीय खेल परिसर बहतराई में किया जा रहा है. योग दिवस से पहले जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक नगर निगम कार्यालय में की गई है.
यहां भी आयोजित होगा योग दिवस: महासमुंद में भी योग दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. महासमुंद के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा. मानसून को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भव्य तैयारी की जा रही है. यहां सभी ग्रामीण, नगरीय निकाय में कार्यक्रम होंगे. इन्डोर स्टेडियम माहका में सुबह 7 से 8 बजे तक सामूहिक योग किया जाएगा.