ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ित मरीज का दर्द समझ सकूं इसलिए मैंने साइन लैंग्वेज सीखी: नर्स स्वाति - मूक बधिर कोरोना मरीजों का इलाज

बिलासपुर रेलवे अस्पताल में पदस्थ नर्स स्वाति भीमगज ने सेवा भावना की नई मिसाल पेश की है. कोविड अस्पताल में भर्ती मूक बधिर मरीज से बात करने के लिए स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखी है.

nurse swati
नर्स स्वाति भीमगज
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:02 PM IST

बिलासपुर: कोरोना काल में डॉक्टर और नर्स अपनी जान हथेली पर रखकर टूटती सांसों को बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. ऐसी ही एक नर्स हैं स्वाति. बिलासपुर रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स स्वाति भीमगज कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार बड़ी लगन से कर रही हैं. कर्तव्यपरायणता की इससे बेहतर और क्या मिसाल हो सकती है कि स्वाति ने कोरोना वार्ड में भर्ती मूक बधिर मरीजों के लिए साइन लैंग्वैज सीख ली है.

रेलवे अस्पताल में पदस्थ नर्स स्वाति ने सीखी साइन लैंग्वेज

ऑनलाइन सीखा साइन लैंग्वेज

नर्स स्वाति ने अपने वार्ड में भर्ती मूक-बधिर मरीजों के इलाज के दौरान यह महसूस किया कि, वह उनसे बातचीत नहीं कर पाती थीं. लिहाजा उन्होंने ऑनलाइन कड़ी मेहनत कर साइन लैंग्वेज को सीखा और फिर मरीजों के साथ बातचीत कर उनकी तकलीफ को समझते हुए बेहतर इलाज करने की कोशिश की.

हर तरफ हो रही सराहना

नर्स स्वाति के इन्हीं प्रयासों से ना सिर्फ उन्होंने मूक बधिर मरीजों का दिल जीत लिया. रेलवे ने भी नर्स स्वाति के इस प्रयास की सराहना की है. रेलवे की ऑफिशल सोशल मीडिया साइट से स्वाति का वीडियो जारी किया है. लोगों ने स्वाति के इस प्रयास को खूब सराहा है. उनके नेक दिली और अपनी ड्यूटी के प्रति इतनी गंभीरता को लोगों ने खूब पंसद किया है.

nurse swati
नर्स स्वाति

मूक बधिर कोरोना संक्रमितों को मिली राहत

स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखने के बाद मूक बधिर कोरोना संक्रमित मरीजों की राहत मिली है. अस्पताल में नर्स स्वाति जहां मूक बधिर कोरोना मरीज की देखरेख करती हैं. वहीं संवाद सेतु की तरह भी काम कर रही हैं. डॉक्टरों के विजिट के दौरान स्वाति मूक बधिर मरीजों से साइन लैग्वेज में बात कर डॉक्टरों को उनकी सेहत के बारे में बताती हैं.

रेलवे ने किया वीडियो शेयर

रेलवे की तरफ से स्वाति का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रेलवे ने लिखा, "मानवीय संवेदना के साथ साथ कर्तव्य परायणता का अनूठा उदाहरण! बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रेलवे अस्पताल में कोरोना पीड़ित मूक बधिर मरीज के लिए नर्स सुश्री स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखी है ताकि मरीजों की बातों को आसानी से समझा जा सके और उनकी मदद की जा सके."

मरीज का दर्द समझते हुए सीखी साइन लैंग्वेज

नर्स स्वाति भीमगज ने बताया कि कोविड वार्ड में एक मूक बधिर मरीज भर्ती हुए थे. वे न हमारी बात समझ पाते थे. न हम उनकी बात समझ पाते थे. एक समय ऐसा आया कि मरीज परेशान हो गए थे. वे घर जाने वाले थे. ऐसे में साइन लैंग्वैज सीखने की ठानी. स्वाति ने बताया उन्होंने काम के दौरान ही समय मिलने पर इंटरनेट के जरिए साइन लैंग्वेज को सीखा है. स्वाति कहती हैं कि सभी कोविड स्टाफ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

रेलवे ने को नर्स स्वाति पर गर्व

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी CPRO साकेत रंजन ने बताया कि, रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में एक मूक बधिर पेशेंट वी आनंदराय कोविड वार्ड में भर्ती किए गए थे. उनके बोलने और सुनने की असमर्थता के चलते मरीज और डॉक्टरों के बीच बातचीत में परेशानी हो रही थी. ऐसे में नर्स स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखने की ठानी. इंटरनेट के जरिए काफी प्रयत्न के बाद उन्होंने साइन लैंग्वेज को सीखा. मरीज की बात डॉक्टर को और मरीज की बात डॉक्टर को संप्रेषित करने लगीं. इसका परिणाम यह हुआ कि मरीज जल्द स्वस्थ होने लगे.

बिलासपुर: कोरोना काल में डॉक्टर और नर्स अपनी जान हथेली पर रखकर टूटती सांसों को बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. ऐसी ही एक नर्स हैं स्वाति. बिलासपुर रेलवे हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स स्वाति भीमगज कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार बड़ी लगन से कर रही हैं. कर्तव्यपरायणता की इससे बेहतर और क्या मिसाल हो सकती है कि स्वाति ने कोरोना वार्ड में भर्ती मूक बधिर मरीजों के लिए साइन लैंग्वैज सीख ली है.

रेलवे अस्पताल में पदस्थ नर्स स्वाति ने सीखी साइन लैंग्वेज

ऑनलाइन सीखा साइन लैंग्वेज

नर्स स्वाति ने अपने वार्ड में भर्ती मूक-बधिर मरीजों के इलाज के दौरान यह महसूस किया कि, वह उनसे बातचीत नहीं कर पाती थीं. लिहाजा उन्होंने ऑनलाइन कड़ी मेहनत कर साइन लैंग्वेज को सीखा और फिर मरीजों के साथ बातचीत कर उनकी तकलीफ को समझते हुए बेहतर इलाज करने की कोशिश की.

हर तरफ हो रही सराहना

नर्स स्वाति के इन्हीं प्रयासों से ना सिर्फ उन्होंने मूक बधिर मरीजों का दिल जीत लिया. रेलवे ने भी नर्स स्वाति के इस प्रयास की सराहना की है. रेलवे की ऑफिशल सोशल मीडिया साइट से स्वाति का वीडियो जारी किया है. लोगों ने स्वाति के इस प्रयास को खूब सराहा है. उनके नेक दिली और अपनी ड्यूटी के प्रति इतनी गंभीरता को लोगों ने खूब पंसद किया है.

nurse swati
नर्स स्वाति

मूक बधिर कोरोना संक्रमितों को मिली राहत

स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखने के बाद मूक बधिर कोरोना संक्रमित मरीजों की राहत मिली है. अस्पताल में नर्स स्वाति जहां मूक बधिर कोरोना मरीज की देखरेख करती हैं. वहीं संवाद सेतु की तरह भी काम कर रही हैं. डॉक्टरों के विजिट के दौरान स्वाति मूक बधिर मरीजों से साइन लैग्वेज में बात कर डॉक्टरों को उनकी सेहत के बारे में बताती हैं.

रेलवे ने किया वीडियो शेयर

रेलवे की तरफ से स्वाति का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रेलवे ने लिखा, "मानवीय संवेदना के साथ साथ कर्तव्य परायणता का अनूठा उदाहरण! बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के रेलवे अस्पताल में कोरोना पीड़ित मूक बधिर मरीज के लिए नर्स सुश्री स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखी है ताकि मरीजों की बातों को आसानी से समझा जा सके और उनकी मदद की जा सके."

मरीज का दर्द समझते हुए सीखी साइन लैंग्वेज

नर्स स्वाति भीमगज ने बताया कि कोविड वार्ड में एक मूक बधिर मरीज भर्ती हुए थे. वे न हमारी बात समझ पाते थे. न हम उनकी बात समझ पाते थे. एक समय ऐसा आया कि मरीज परेशान हो गए थे. वे घर जाने वाले थे. ऐसे में साइन लैंग्वैज सीखने की ठानी. स्वाति ने बताया उन्होंने काम के दौरान ही समय मिलने पर इंटरनेट के जरिए साइन लैंग्वेज को सीखा है. स्वाति कहती हैं कि सभी कोविड स्टाफ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

रेलवे ने को नर्स स्वाति पर गर्व

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी CPRO साकेत रंजन ने बताया कि, रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में एक मूक बधिर पेशेंट वी आनंदराय कोविड वार्ड में भर्ती किए गए थे. उनके बोलने और सुनने की असमर्थता के चलते मरीज और डॉक्टरों के बीच बातचीत में परेशानी हो रही थी. ऐसे में नर्स स्वाति ने साइन लैंग्वेज सीखने की ठानी. इंटरनेट के जरिए काफी प्रयत्न के बाद उन्होंने साइन लैंग्वेज को सीखा. मरीज की बात डॉक्टर को और मरीज की बात डॉक्टर को संप्रेषित करने लगीं. इसका परिणाम यह हुआ कि मरीज जल्द स्वस्थ होने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.