बिलासपुर: प्रदेश में इन दिनों धान खरीदी चल रही है. बुधवार को बिल्हा एसडीएम अखिलेश साहू ने लगभग 6 खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र संचालकों को किसानों को धान खरीदी में बेहतर सुविधा देने और बिचौलियों से सावधान रहने के निर्देश दिए.
दरअसल, बिल्हा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों की लगातार जांच की जा रही है. बुधवार को बिल्हा के एसडीएस अखिलेश साहू किसानों से भी रू-ब-रू हुए और केंद्रों में मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली.
पढ़ें : आदिवासी नृत्य महोत्सव : ओडिशा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज, मुख्यमंत्री पटनायक को दिया न्यौता
कहीं संतोष, तो कहीं फटकार
टोकन, खरीदी की मात्रा और स्टॉक के बारे में भी एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों से बात की और व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. शारदा धान खरीदी केंद्र में अधिकारी ने धान के प्रकार और अलग-अलग स्टॉक लगाने को लेकर निर्देश भी दिए. क्षेत्र में एक खरीदी केंद्र में हल्का पटवारी के नहीं पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार भी लगाई.
पढ़ें: धान खरीदी: अमित जोगी का भूपेश सरकार पर वार, लगाया वादाखिलाफी का आरोप
जल्द शुरू होगा धान उठाव
एसडीएस अखिलेश साहू ने बताया कि अभी तक केंद्रों में धान का संग्रह हो रहा था. इसके बाद धान का उठाव शुरू होगा.