बिलासपुर: वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों को पूरी उम्मीद है कि मैच में इंडिया की जीत होगी. भारत हर बार पाकिस्तान को करारी हार देता है. यही कारण है कि लोगों के लिए भारत-पाक मैच काफी इंट्रेस्टिंग हो जाता है. क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों को इस बार भारतीय क्रिकेट टीम पर पूरा भरोसा है. भारत की टीम पाकिस्तान को हरा देगी, इस सोच को लेकर भारत को जीत की उम्मीद है.
बिलासपुर के जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराकर टीम इंडिया की हौसला अफजाई की है. साथ ही भारत के जीत का दावा भी किया है. दरअसल, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया की जीत का पूरे देश को उम्मीद है.
भारतीय खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा: बिलासपुर के जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी अभ्युदय ने कहा कि, "भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है. खिलाड़ी के साथ-साथ देशवासी भी इस भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को देखने के लिए पहले से तैयार रहते है. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा दिलों को जोड़ने वाला होता है. इस बार भी यह मैच दिलों को जोड़ने वाला ही होगा. भले ही जीत किसी की भी हो, लेकिन मैच का रोमांच हर किसी को पसंद आता है. भारत-पाकिस्तान के मैच में हमेशा रोमांचक पल ऐसे आते हैं कि लगता है कौन सी टीम जीतेगी और जीत का सेहरा कौन पहनेगा? लेकिन आखिरी में जीत भारत की होती है और इस बार भी भारत की ही जीत होगी."
हर बार पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली अच्छा रन बनाते हैं. जीत पर उनका काफी योगदान होता है. इस बार भी उम्मीद है कि विराट कोहली पाकिस्तान के बॉलर की बॉल में मजबूती से पिच पर टिके रहकर उनके बाल पर चौके, छक्के की बरसात कर देंगे और जीत का सेहरा पहनेंगे. शुभमन गिल भी इस बार टीम इंडिया की जीत में बहुत बड़ा योगदान देंगे. -जिदान मोहम्मद, बिलासपुर के जूनियर क्रिकेटर
वहीं, बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव ने कहा कि टीम इंडिया हमेशा से खिलाड़ी भावना के साथ खेलती है. टीम इंडिया का मैच चाहे किसी भी देश के साथ हो, लेकिन टीम इंडिया मैदान में खिलाड़ी भावना लेकर उतरती है. खेल भावना दिखाते हुए मैच खेलती है. टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे देश के खिलाड़ियों के साथ भी फ्रेंडली व्यवहार करते हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया हमेशा ही दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद बनती है."
विश्वकप 2023 का आज12वां मुकाबला है. आज का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच है. यही कारण है कि इस मैच पर शुरू से अंत तक लोगों की निगाहें टिकी होती है.