बिलासपुर: एक बार फिर लोगों ने मिट्टी के बर्तनों का उपयोग शुरू कर दिया है. बिलासपुर में लोग मिट्टी से मिलने वाले मिनरल से शरीर को होने वाले फायदे के लिए घड़ों का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही अब लोग मिट्टी के बोतल से पानी पीना ज्यादा पसंद कर (Increased demand for clay bottles in Bilaspur ) रहे हैं. बाजार में भले ही ये बोतल महंगी कीमत पर मिल रही हो, लेकिन इसके फायदे के लिए आम लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
आदिकाल से मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाना और मिट्टी के घड़े से पानी पीने की परंपरा चलती आ रही है. बीच में इन परंपराओं को लोग भूलते ही जा रहे थे. स्टील बर्तन और दूसरे धातु के बर्तनों का उपयोग लोग शुरू कर दिए थे, लेकिन एक बार फिर वापस मिट्टी के फायदे की जानकारी लगने के बाद फिर मिट्टी के बर्तनों का उपयोग शुरू कर दिए हैं. इन दिनों बाजार में गर्मी की तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया और लोग मिट्टी के घड़े खरीद कर पानी पीना पसंद कर रहे है.
यह भी पढ़ें: wedding season in raipur: मिट्टी के बर्तनों की बिक्री नहीं होने से रायपुर में कुम्हार परिवार निराश
मिट्टी में मिलने वाले मिनरल से शरीर को होने वाले फायदे को सोचकर लोग अब मिट्टी के घड़ों से पानी पी रहे हैं. लेकिन इसमें भी अब नया ट्रेंड शुरू हो गया है. अब लोग मिट्टी से बने पानी के बोतल खरीद रहे हैं. वे पानी की बोतल में पानी पीकर खुद के शरीर को मिलने वाले मिनरल के फायदे भी अब दूसरों को बता रहे हैं. बाजार में इस समय मिट्टी से बने बोतल की धूम मची हुई है. चौक-चौराहों में घड़ों के साथ मिट्टी के बोतल की दुकानें भी सज गई हैं. लोग इसके फायदे बताकर इसकी खरीदी कर रहे हैं.
महंगे दामों के बावजूद हो रही है खरीदी:बाजार में मिट्टी से बने पानी के बोतल की कीमत थोड़ी अधिक है. एक बोतल सौ से डेढ़ सौ रुपए तक मिल रही है, लेकिन लोग इसके फायदे और इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकने की सुविधा को देखते हुए इसकी खरीदी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वे ठंडा पानी पीने के लिए बाजार से प्लास्टिक की बोतल का पानी 20 रुपए कीमत चुका कर खरीदते हैं, लेकिन मिट्टी के बोतल की एक बार ही खरीदी करनी है और बार-बार इसका उपयोग कर सकते है. इसका पानी पूरा दिन ठंडा रहेगा और बार-बार पानी इससे पी सकते है.
बोतल में आकर्षक चित्रकारी: मिट्टी से बने इन बर्तनों को आकर्षक और खूबसूरत बनाया गया है. इसमें फूल, पत्ती की चित्रकारी भी की गई है. साथ ही बोतल का ढ़क्कन प्लास्टिक का और इसे लटकाने के लिए हैंगर बनाया गया है, ताकि लोग आसानी से इसे कहीं भी लेकर जा सके और इसका ठंडा पानी पी सके.