ETV Bharat / state

अलविदा 2019 : बिलासपुर की वो खबरें जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया - बिलासपुर

साल 2019 बिलासपुर के लिए खट्टी और मीठी यादों वाला साल रहा यहां कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसने शहर को झकझोर दिया. बिलासपुर शहर के कई कस्बों का चयन नए जिले के तौर पर हुआ. सियासी घमासान का गवाह भी यह शहर बना.

incidents of bilaspur in year 2019
2019 में बिलासपुर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 10:24 AM IST

बिलासपुर: साल 2019 गुजर रहा है.शहर नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. पूरे साल जिले में कुछ अच्छी घटनाएं हुई तो वही कुछ हादसों ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया. बिलासपुर शहर में 2019 में बीती कुछ खट्टी-मीठी यादें ETV भारत आपके लिए लेकर आया है.

बिलासपुर की वो खबरें जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया

सिम्स अस्पताल में आग
साल के शुरुआत में ही एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. 22 जनवरी का वो दिन बिलासपुरवासी कभी नहीं भूल पाएंगे जब अस्पताल में लगी आग ने 5 नवजात शिशुओं की जान ले ली थी. बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के आर्थोपेडिक ओपीडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. इस आग का धुंआ शिशु गहन चिकित्सा कक्ष तक पहुंच गया,जिससे 5 मासूमों की मौत हो गई.


मिट्टी धसने से मजदूर की मौत
इस घटना को एक महीने ही हुए थे तभी मिट्टी खुदाई के दौरान गड्ढे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. अशोक नगर में मजदूर अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन का काम चल रहा था, तभी मिट्टी धसने से एक मजदूर की जान चली गई.


खाक हुए पंचायत के दस्तावेज
शहर में हुई एक और आगजनी की घटना ने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए.अभी सिम्स में हुए हादसे से लोग उबर ही पाए थे कि 5 मई को जिला पंचायत भवन में लगी आग ने सभी जरुरी दस्तावेजों को खाक कर दिया.


शहर को मिला B ग्रेड का दर्जा

हादसों के बाद बिलासपुर के लिए एक खुशखबरी भी आई. जिले को अब B ग्रेड का दर्जा मिल गया. निगम के 66 वार्डों से बढ़कर बिलासपुर 70 वार्डों वाला शहर बन गया.वही निगम में 15 गांवों को भी शामिल किया गया.


पेंड्रा बना नया जिला
जिले के अंतर्गत आने वाले पेंड्रा, गौरेला,मरवाही को स्वतंत्र कर दिया गया. 15 अगस्त को सूबे के मुखिया ने बिलासपुर की सीमा से जुड़े इन क्षेत्रों को अलग जिला बनाने की घोषणा कर दी. जिसके बाद से ही इस क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई.


अमित जोगी की गिरफ्तारी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी ने प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी.2013 के विधानसभा चुनाव के समय जूनियर जोगी ने जन्म स्थान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आयोग को गलत दी थी. मरवाही से बीजेपी के समीरा पैकरा की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई थी.


नहीं रहे दिल्लीवाले साहब
बैगा आदिवासी के मसीहा कहे जाने वाले दिल्लीवाले साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से बीमार चल रहे प्रोफेसर पीडी खेरा का निधन हो गया. लमनी के टाइगर रिजर्व एरिया में रहने वाले बैगा आदिवासियों के कल्याण में दिल्लीवाले साहब ने अपनी जिंदगी झोंक दी थी. गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित खेरा साहब ने 23 सितंबर को अंतिम सांस ली.


बड़ा क्रेन हादसा
साल के अंत में एक बड़े क्रेन हादसे ने ट्रेन के पहिए कुछ दिनों के लिए रोक दिए थे. 13 नवंबर को चुचुहियापारा रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर मिट्टी के धंसने से 200 टन वजनी क्रेन रेल की पटरी पर जा गिरा, जिसकी चपेट में आए 9 लोगों को इलाज के बाद बचा लिया गया. इस हादसे को रेलवे प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा गया.

बिलासपुर: साल 2019 गुजर रहा है.शहर नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. पूरे साल जिले में कुछ अच्छी घटनाएं हुई तो वही कुछ हादसों ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया. बिलासपुर शहर में 2019 में बीती कुछ खट्टी-मीठी यादें ETV भारत आपके लिए लेकर आया है.

बिलासपुर की वो खबरें जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया

सिम्स अस्पताल में आग
साल के शुरुआत में ही एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया. 22 जनवरी का वो दिन बिलासपुरवासी कभी नहीं भूल पाएंगे जब अस्पताल में लगी आग ने 5 नवजात शिशुओं की जान ले ली थी. बिलासपुर के सिम्स अस्पताल के आर्थोपेडिक ओपीडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. इस आग का धुंआ शिशु गहन चिकित्सा कक्ष तक पहुंच गया,जिससे 5 मासूमों की मौत हो गई.


मिट्टी धसने से मजदूर की मौत
इस घटना को एक महीने ही हुए थे तभी मिट्टी खुदाई के दौरान गड्ढे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. अशोक नगर में मजदूर अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन का काम चल रहा था, तभी मिट्टी धसने से एक मजदूर की जान चली गई.


खाक हुए पंचायत के दस्तावेज
शहर में हुई एक और आगजनी की घटना ने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए.अभी सिम्स में हुए हादसे से लोग उबर ही पाए थे कि 5 मई को जिला पंचायत भवन में लगी आग ने सभी जरुरी दस्तावेजों को खाक कर दिया.


शहर को मिला B ग्रेड का दर्जा

हादसों के बाद बिलासपुर के लिए एक खुशखबरी भी आई. जिले को अब B ग्रेड का दर्जा मिल गया. निगम के 66 वार्डों से बढ़कर बिलासपुर 70 वार्डों वाला शहर बन गया.वही निगम में 15 गांवों को भी शामिल किया गया.


पेंड्रा बना नया जिला
जिले के अंतर्गत आने वाले पेंड्रा, गौरेला,मरवाही को स्वतंत्र कर दिया गया. 15 अगस्त को सूबे के मुखिया ने बिलासपुर की सीमा से जुड़े इन क्षेत्रों को अलग जिला बनाने की घोषणा कर दी. जिसके बाद से ही इस क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई.


अमित जोगी की गिरफ्तारी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी ने प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी.2013 के विधानसभा चुनाव के समय जूनियर जोगी ने जन्म स्थान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आयोग को गलत दी थी. मरवाही से बीजेपी के समीरा पैकरा की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई थी.


नहीं रहे दिल्लीवाले साहब
बैगा आदिवासी के मसीहा कहे जाने वाले दिल्लीवाले साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से बीमार चल रहे प्रोफेसर पीडी खेरा का निधन हो गया. लमनी के टाइगर रिजर्व एरिया में रहने वाले बैगा आदिवासियों के कल्याण में दिल्लीवाले साहब ने अपनी जिंदगी झोंक दी थी. गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित खेरा साहब ने 23 सितंबर को अंतिम सांस ली.


बड़ा क्रेन हादसा
साल के अंत में एक बड़े क्रेन हादसे ने ट्रेन के पहिए कुछ दिनों के लिए रोक दिए थे. 13 नवंबर को चुचुहियापारा रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज पर मिट्टी के धंसने से 200 टन वजनी क्रेन रेल की पटरी पर जा गिरा, जिसकी चपेट में आए 9 लोगों को इलाज के बाद बचा लिया गया. इस हादसे को रेलवे प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा गया.

Intro:वर्ष 2019 के अब दिन गिने हुए हैं और 2020 के दहलीज तक हमने अपना कदम रख दिया है । यह समय नए साल के स्वागत और पुराने को याद करने के लिए होता है । तो आज हम आपके लिए लाये हैं बिलासपुर जिले की बीते 1 साल की कुछ खट्टी मीठी यादों को । एक ख़ास रिपोर्ट...।


Body:* साल के शुरुआती दिनों को याद करें तो 22 जनवरी का दिन शहर के लिए काला दिन साबित हुआ और सिम्स अस्पताल में आग लगने के कारण 5 नवजात शिशुओं की मौत हो गई । अस्पताल के आर्थोपेडिक ओपीडी स्थित पावर पैनल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई । देखते ही देखते जहरीला धुंआ शिशु गहन चिकित्सा कक्ष तक पहुंच गया और 5 नवजात की मौत हो गई ।

* 24 फरवरी को मिट्टी खुदाई के दौरान गड्ढे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई । मजदूर अमृत मिशन योजना के तहत अशोक नगर में पाइप लाइन डालने का काम कर रहा था और इसी दौरान मिट्टी धसने के कारण उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद शहर में तीखी प्रतिक्रिया हुई और मृतक परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा के बाद मामला शांत हुआ ।

* 25 मई को शहर के जिला पंचायत भवन में आगजनी की घटना हुई जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए । इस घटना का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है और घटना का कारण शॉट सर्किट बताया गया ।

* नगर निगम सीमा का विस्तार... यह वर्ष नगर निगम के विस्तार के दृष्टिकोण से बेहद अहम है । पहले निगम में 66 और अब 70 वार्ड है । निगम के आसपास के 15 गाँवों को निगम क्षेत्र में शामिल किया गया । इस तरह निगम का दायरा बढ़ते ही शहर को B ग्रेड का दर्जा मिल गया ।

* पेंड्रा-गौरेला-मरवाही बना नया जिला...इस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने जिले के सीमांचल क्षेत्र पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को नया जिला बनाकर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी । घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और इसे इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है । अब इस क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा और सदियों से पिछड़े आदिवासी बहुल क्षेत्र गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का आधारभूत विकास होगा ।



Conclusion:* जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी...
इसी साल 3 सितंबर को जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी ने सियासी हलकों में हलचल मचा दिया था । मरवाही से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी समीरा पैकरा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई । 2013 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को अमित ने जन्म स्थान व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को गलत दिया था। इसी आधार पर उनके खिलाफ गौरेला थाने में चारसौबीसी का अपराध दर्ज किया गया और कानूनी कार्रवाई की गई ।
* नहीं रहे बैगा आदिवासी के मसीहा दिल्लीवाले साहब प्रोफेसर पी डी खेरा...
लंबे समय से बीमार चल रहे प्रोफेसर परभुदत्त खेरा का गुजर जाना एक बहुत बड़ी क्षति के रूप में देखा जा सकता है । लमनी स्थित टाइगर रिजर्व एरिया में बैगा आदिवासियों के कल्याण में अपनी पूरी जिंदगी खैरा साहब ने त्याग दी थी । इसी साल 23 सितंबर को उन्होंने शहर के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली थी । 3 दशक से अधिक अपने जीवन को पीडी खेरा जी ने गांधीवादी तरीके से जीया और बैगा आदिवासियों के कल्याण के लिए उन्होंने पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी ।

* जोनल स्टेशन क्षेत्र में एक बड़ा क्रेन हादसा...
इसी साल 13 नवंबर को चुचुहियापारा रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज के कारण एक 200 टन का क्रेन मिट्टी धंसने के कारण गिर गया । क्रेन का एक बड़ा हिस्सा पटरी पर जा गिरा । क्रेन के जद में नौ लोग आये जिन्हें उपचार के बाद बचा लिया गया । इसे निर्माण में लगे रेलवे प्रबन्धन की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा गया ।

bite... महेश शर्मा..वरिष्ठ पत्रकार
ptoc
विशाल झा..... बिलासपुर
Last Updated : Dec 31, 2019, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.