बिलासपुर : जिले की जीवनदायिनी अरपा नदी की खराब स्थिति को लेकर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर को दिखाया था. नदी के प्रमुख कारणों और उसके बचाव के उपाय की पड़ताल भी की थी. आज इसी प्रयास का असर हुआ है. जिले में एक परिचर्चा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों और जिला प्रशासन ने अरपा को दोबारा अपने पुराने अस्तित्व में लाने का संकल्प लिया है.
परिचर्चा में कलेक्टर संजय अलंग ने गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की उन पंक्तियों को याद किया, जिन पंक्तियों के माध्यम से टैगोर ने एकला चलो रे का संदेश दिया था. कलेक्टर ने कहा कि गुरुदेव ने जरूर एकला चलो की बात की थी, लेकिन यह उस स्थिति में कहा था जब हमारा साथ कोई ना दे तब. कलेक्टर ने कहा कि हमें भी अरपा के उत्थान के लिए आगे बढ़ना है और सबको साथ लेकर चलना है.
बता दें कि हाल ही में हमने प्रदेश स्तर पर नदियों की स्थिति को लेकर एक सीरीज 'नदियां किनारे, किसके सहारे' चलाई है, जिसमें अरपा नदी के मिटते अस्तित्व और उसके कारणों को भी प्रमुखता से दिखाया था. आज हमारे इस पहल को बेहतर परिणाम मिल रहा है और लोग अरपा को बचाने के लिए आगे आर रहे हैं.