ETV Bharat / state

बिलासपुर: बेलगहना क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग की चुप्पी से तस्करों के हौसले बुलंद

बिलासपुर के कोटा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र बेलगहना वन परिक्षेत्र में सागौन सहित कई पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है. जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की है,बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे वन तस्करों के हौसले बुलंद है. इससे वन विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Illegal deforestation
वनों की अवैध कटाई
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:50 PM IST

बिलासपुर : कोरबा क्षेत्र में अभी अवैध कटाई का मामला गरमाया ही था कि बिलासपुर वन मंडल के अंतर्गत एक और मामला सामने आया है. मामला कोटा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र बेलगहना वन परिक्षेत्र का है,जहां सागौन सहित इमारती पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर जारी है. सालों से हो रही अवैध कटाई पर बेलगहना वन विभाग मौन है.

वनों की अवैध कटाई जारी

मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कटाई से लेकर फर्नीचर के निर्माण और बिक्री का पूरा कार्य खुलेआम चल रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं. एक ओर प्रदेश सरकार सूबे में हरियाली बढ़ने के लिए पौधा तुंहर द्वार जैसी अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की लापरवाही से हर दिन वनों की अवैध कटाई हो रही है.

वन तस्करों के हौसले बुलंद

बेलगहना हाईस्कूल से लगे बहेरामुड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग पर जंगल में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई जारी है, आगे जंगल के अंदर में पहाड़ी तक सैकड़ों नहीं हजारों की तादाद में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की गई है. इनके ठूंठ अभी भी मौजूद हैं, जिन पर शिकायत के बावजूद वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं और अब वे सड़क किनारे के पेड़ों को काटकर परिवहन करने में लगे हैं.

पढ़ें:-पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने की उच्चाधिकारियों की क्लास लगाने वाले बीट गार्ड की तारीफ

मौके का जायजा लेने के बाद कार्रवाई

ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने अपने स्तर पर वनरक्षक और डिप्टी रेंजर से इस बात की शिकायत भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. बेलगहना रेंजर विजय साहू ने बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है,वो मौके का जायजा लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी जगह चौकीदार हैं, जिनके द्वारा दिन और रात दोनों समय गस्त लगाया जाता है. बावजूद इसके क्षेत्र में हो रहे अवैध कटाई का मुआयना करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बिलासपुर : कोरबा क्षेत्र में अभी अवैध कटाई का मामला गरमाया ही था कि बिलासपुर वन मंडल के अंतर्गत एक और मामला सामने आया है. मामला कोटा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र बेलगहना वन परिक्षेत्र का है,जहां सागौन सहित इमारती पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर जारी है. सालों से हो रही अवैध कटाई पर बेलगहना वन विभाग मौन है.

वनों की अवैध कटाई जारी

मिली जानकारी के मुताबिक अवैध कटाई से लेकर फर्नीचर के निर्माण और बिक्री का पूरा कार्य खुलेआम चल रहा है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हैं. एक ओर प्रदेश सरकार सूबे में हरियाली बढ़ने के लिए पौधा तुंहर द्वार जैसी अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की लापरवाही से हर दिन वनों की अवैध कटाई हो रही है.

वन तस्करों के हौसले बुलंद

बेलगहना हाईस्कूल से लगे बहेरामुड़ा जाने वाली मुख्य मार्ग पर जंगल में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई जारी है, आगे जंगल के अंदर में पहाड़ी तक सैकड़ों नहीं हजारों की तादाद में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की गई है. इनके ठूंठ अभी भी मौजूद हैं, जिन पर शिकायत के बावजूद वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे वन तस्करों के हौसले बुलंद हैं और अब वे सड़क किनारे के पेड़ों को काटकर परिवहन करने में लगे हैं.

पढ़ें:-पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने की उच्चाधिकारियों की क्लास लगाने वाले बीट गार्ड की तारीफ

मौके का जायजा लेने के बाद कार्रवाई

ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने अपने स्तर पर वनरक्षक और डिप्टी रेंजर से इस बात की शिकायत भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. बेलगहना रेंजर विजय साहू ने बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है,वो मौके का जायजा लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी जगह चौकीदार हैं, जिनके द्वारा दिन और रात दोनों समय गस्त लगाया जाता है. बावजूद इसके क्षेत्र में हो रहे अवैध कटाई का मुआयना करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.