बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली करंगरा घाटी में एक युवक की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक युवक के सिर को कुचलकर हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को घाटी में फेक दिया गया था. फिलहाल गौरेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गौरेला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का शव घाटी में पड़ा हुआ है, जिसके बाद गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मृतक की पहचान गौरेला के रहने वाले मिथलेश शुक्ला के रूप में हुआ. जो अमरकंटक के इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के कैंटीन में मैनेजर का काम करता था. वह कभी-कभी ही अपने घर गौरेला जाता था. रविवार रात लगभग 9 बजे के आस-पास मिथलेश अपनी बाइक से घर के लिए निकला था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर पत्थर से वार किया गया है. पुलिस को मृतक की बाइक गौरेला थाना क्षेत्र के गांगपुर जो कि घटनास्थल से लगभग 20 किलोमीटर दूर लावारिस हालात में मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.