गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार का सम्मान किया है. सूरज सिंह परिहार 2019 में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ थे, उस समय दंतेवाड़ा उपचुनाव के दौरान उन्होंने पुलिस नोडल के रूप में बड़ी भूमिका अदा की थी. हाई प्रोफाइल उपचुनाव में नक्सल कोर जोन में प्रतिदिन अधिकाधिक संख्या में VIP आगमन के मध्य चुनाव को सफलतापूर्वक शांतिपूर्वक निपटाना चुनौती से भरा कार्य था.
बेहतरीन प्लानिंग के साथ बल को ठहराना, चुनाव केंद्रों पर बल और चुनाव दल को तैनात करना और सुरक्षित निकालना अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य था. जिसे उन्होंने पूरी रुचि और सजगता के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरा किया. परिहार की सराहनीय भूमिका और कार्य के लिए महानिदेशक (सीआरपीएफ) डॉ एपी माहेश्वरी ने प्रशस्ति डिस्क और प्रमाण पत्र उन्हें सौंपा है. पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने प्रशस्ति डिस्क पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को लगाया है.
पढे़ं: मुंगेली: आईजी रतनलाल डांगी ने दिए बेहतर पुलिसिंग के निर्देश
क्रम पूर्व पदोन्नति मिली
प्रवीण कुमार द्विवेदी और उनकी टीम को क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक ने स्टार लगा कर निरीक्षक पद के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी है. 8 मई 2019 को राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और उनकी टीम ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था. नक्सली संगठन के खूंखार नक्सली डीवीसी मेंबर अशोक एसीएम नागेश नरेटी उर्फ कृष्णा, डॉक्टरी कार्य करने वाली महिला नक्सली सविता, प्रमिला को मार पाने मे सफलता मिली थी. इनके पास से 1 एके-47, 1 एसएलआर राईफल, 2 315 राइफल और भारी मात्रा में एम्युनेशन और अन्य सामग्री बरामद हुई थी.