बिलासपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 26 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है, लेकिन अब विश्वविद्यालय के लिए एक नया विवाद खड़ा हो गया है. छात्रा ईशा बैनर्जी के ऑटोनॉमस कॉलेज में होने की वजह से गोल्ड मेडल ना दिए जाने के मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की.
हाईकोर्ट ने PRSU के दीक्षांत समारोह में अंग्रेजी विषय के छात्रों को दिए जाने वाले गोल्ड मेडल पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी
ईशा बनर्जी ने पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी भाषा में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे, लेकिन ऑटोनॉमस कालेज की छात्रा होने की वजह से विश्वविद्यालय ने उन्हें गोल्ड मेडल देने से इंकार कर दिया. जिसे लेकर ईशा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी.