ETV Bharat / state

बिलासपुर के सगाई कार्यक्रम में हाईवोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह करने पहुंची प्रेमिका - सिविल लाइन पुलिस

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी प्रेमी की सगाई रूकवाने होटल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.प्रेमिका हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह की धमकी दे रही थी. प्रेमिका का कहना था कि उसके साथ पहले प्रेमी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब किसी और के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा है. Bilaspur latest news

High voltage drama in engagement program of Bilaspur
बिलासपुर के सगाई कार्यक्रम में हाईवोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 12:54 PM IST

बिलासपुर : तारबाहर इलाके के सीएमडी चौक होटल में एक युवक का सगाई कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक युवती ने सगाई कार्यक्रम के रंग में भंग डाल दिया. युवक की पुरानी प्रेमिका सगाई वाले कार्यक्रम में पहुंची और जमकर बवाल काटा. इस दौरान युवती के हाथ में पेट्रोल से भरी एक बोतल भी थी. जिसे वो अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की धमकी दे रही थी. High voltage drama in engagement program of Bilaspur

बिलासपुर के सगाई कार्यक्रम में हाईवोल्टेज ड्रामा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया : इस बात की सूचना होटल स्टाफ ने सिविल लाइन पुलिस (civil line police) को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने युवती को समझाइश देते हुए उसे होटल से जाने कहा, जिसके बाद वह चली गई. जिस युवक के खिलाफ युवती हल्ला मचा रही थी. दरअसल वो जमानत पर छूटा है. उसे रेप केस में युवती पहले ही जेल भिजवा चुकी है. लेकिन अब युवती का कहना है कि वो प्रेग्नेंट है, ऐसे में युवक ने शादी की तो उसके साथ कौन शादी करेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला कोर्ट में होने के कारण कुछ भी कार्रवाई नहीं की है.

क्या है पुलिस का कहना : सिविल लाइन थाने के विवेचना अधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया ''पता चला कि होटल शिवा इंटरनेशनल में एक युवती पहुंची है. इस युवती ने पहले आरोपी आशुतोष के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध 376 का मामला दर्ज कराया था. आरोपी पहले जेल में था. अब वह शादी कर रहा है. पीड़िता होटल पहुंची और सुसाइड करने के लिए बोल रही थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी गई.''

ये भी पढ़ें- बिल्हा में युवक खुदकुशी मामले में DGP को NHRC को नोटिस

क्या है पीड़ित युवती का बयान : पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि उसका युवक से पुराना प्रेम संबंध है. पहले भी उसके पिता ने पुलिस के सामने शादी कराने की सहमति दी थी. लेकिन अब प्रेमी के पिता मुकर गए हैं. वहीं युवक के पिता की मानें तो युवती और उसके परिवार वाले उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. Bilaspur latest news

बिलासपुर : तारबाहर इलाके के सीएमडी चौक होटल में एक युवक का सगाई कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एक युवती ने सगाई कार्यक्रम के रंग में भंग डाल दिया. युवक की पुरानी प्रेमिका सगाई वाले कार्यक्रम में पहुंची और जमकर बवाल काटा. इस दौरान युवती के हाथ में पेट्रोल से भरी एक बोतल भी थी. जिसे वो अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की धमकी दे रही थी. High voltage drama in engagement program of Bilaspur

बिलासपुर के सगाई कार्यक्रम में हाईवोल्टेज ड्रामा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया : इस बात की सूचना होटल स्टाफ ने सिविल लाइन पुलिस (civil line police) को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने युवती को समझाइश देते हुए उसे होटल से जाने कहा, जिसके बाद वह चली गई. जिस युवक के खिलाफ युवती हल्ला मचा रही थी. दरअसल वो जमानत पर छूटा है. उसे रेप केस में युवती पहले ही जेल भिजवा चुकी है. लेकिन अब युवती का कहना है कि वो प्रेग्नेंट है, ऐसे में युवक ने शादी की तो उसके साथ कौन शादी करेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला कोर्ट में होने के कारण कुछ भी कार्रवाई नहीं की है.

क्या है पुलिस का कहना : सिविल लाइन थाने के विवेचना अधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया ''पता चला कि होटल शिवा इंटरनेशनल में एक युवती पहुंची है. इस युवती ने पहले आरोपी आशुतोष के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध 376 का मामला दर्ज कराया था. आरोपी पहले जेल में था. अब वह शादी कर रहा है. पीड़िता होटल पहुंची और सुसाइड करने के लिए बोल रही थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी गई.''

ये भी पढ़ें- बिल्हा में युवक खुदकुशी मामले में DGP को NHRC को नोटिस

क्या है पीड़ित युवती का बयान : पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि उसका युवक से पुराना प्रेम संबंध है. पहले भी उसके पिता ने पुलिस के सामने शादी कराने की सहमति दी थी. लेकिन अब प्रेमी के पिता मुकर गए हैं. वहीं युवक के पिता की मानें तो युवती और उसके परिवार वाले उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. Bilaspur latest news

Last Updated : Dec 5, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.