ETV Bharat / state

Bilaspur crime news बिलासपुर में तेज रफ्तार कार गुमटियों से भिड़ी - High speed car collided with gumtis

Bilaspur crime news बिलासपुर में स्पीड कंट्रोल ना करना एक कार चालक को महंगा पड़ गया. कार चालक अनियंत्रित होकर गुमटियों में जा घुसा.हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.लेकिन इस हादसे में कई गुमटियां बर्बाद हो गई. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है.

High speed car collided with gumtis
बिलासपुर में तेज रफ्तार कार गुमटियों से भिड़ी
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 6:45 PM IST

बिलासपुर: न्यायधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की तादाद बढ़ गई है. ट्रैफिक नियमों का पालन न करना और ट्रैफिक पर प्रशासन का नियंत्रण न होना. ये अब शहर के लिए आम बात हो चली है. इसका ताजा उदाहरण बिलासपुर में देखने मिला जहां देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन गुमटियों पर गाड़ी चढ़ा दी.जिससे गुमटियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.(High speed car collided with gumtis )

कहां का है मामला : बिलासपुर के सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) अंतर्गत मुख्य रोड पर देखने मिला बीती रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन गुमटियों पर कार चढ़ा दी इससे हादसे से व्यवसायियों में काफी आक्रोशित नजर आये. बता दें कि शहर सहित कई क्षेत्रों में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों की जान भी चली जाती है. इसी तरह बीती रात नेहरू चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक CG-10-AU-5045 अनियंत्रित होते हुए नगर निगम की बनी गुमटियों में जा घुसी हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई लेकिन गुमटियां पूरी तरह से टूटकर बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में पालतू डॉग ने कॉलोनीवासियों को काटा

वहीं घटना की जानकारी देते गुमटी संचालक ने बताया कि '' वह रोज की तरह समय पर दुकान बंद कर घर चला गया था.इस बीच जब सुबह दुकान खोलने वापस आया तब पता चला कि दुकान को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और फरार हो गया.बहरहाल ये घटना दिन में हुई होती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था. Bilaspur crime news

बिलासपुर: न्यायधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों की तादाद बढ़ गई है. ट्रैफिक नियमों का पालन न करना और ट्रैफिक पर प्रशासन का नियंत्रण न होना. ये अब शहर के लिए आम बात हो चली है. इसका ताजा उदाहरण बिलासपुर में देखने मिला जहां देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन गुमटियों पर गाड़ी चढ़ा दी.जिससे गुमटियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.(High speed car collided with gumtis )

कहां का है मामला : बिलासपुर के सिविल लाइन थाना (Civil Line Police Station) अंतर्गत मुख्य रोड पर देखने मिला बीती रात तेज रफ्तार कार चालक ने तीन गुमटियों पर कार चढ़ा दी इससे हादसे से व्यवसायियों में काफी आक्रोशित नजर आये. बता दें कि शहर सहित कई क्षेत्रों में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. ऐसे में लोगों की जान भी चली जाती है. इसी तरह बीती रात नेहरू चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार क्रमांक CG-10-AU-5045 अनियंत्रित होते हुए नगर निगम की बनी गुमटियों में जा घुसी हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई लेकिन गुमटियां पूरी तरह से टूटकर बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में पालतू डॉग ने कॉलोनीवासियों को काटा

वहीं घटना की जानकारी देते गुमटी संचालक ने बताया कि '' वह रोज की तरह समय पर दुकान बंद कर घर चला गया था.इस बीच जब सुबह दुकान खोलने वापस आया तब पता चला कि दुकान को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और फरार हो गया.बहरहाल ये घटना दिन में हुई होती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था. Bilaspur crime news

Last Updated : Nov 24, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.