बिलासपुर: हाईकोर्ट ने सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के मामले में दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है. कोर्ट ने निगम से पूछा है, पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के लिए किस तरह का एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. इसकी पूरी जानकारी कोर्ट दी जाए.
बता दें, कोर्ट ने मामले में गौ सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ पशु कल्याण बोर्ड और नेशनल हाईवे समेत राज्य शासन को पूर्व में ही पक्षकार बनाते हुए जवाब-तलब किया है. इसपर शासन ने जवाब देते हुए कहा था कि, सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए काऊ कैचर का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इससे काम नहीं चलेगा. सभी नगर निगम इस संबंध में ठोस एक्शन प्लान बनाए और अगले चार सप्ताह में जवाब पेश करे.
4 हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई
आवारा पशुओं के सड़क पर रहने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, इसकी वजह से कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में हुई. अब मामले में अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी. मामले में संजय रजक और राकेश चिकारा ने याचिकाएं दायर की है.