बिलासपुर: राजनांदगांव के छुरिया में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले पर दायर जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने दिशा-निर्देश के साथ निराकृत कर दिया है.
बता दें, राजनांदगांव के छुरिया में सरकारी स्कूल की जमीन पर भू-माफियाओं ने बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कराते हुए दीवार खड़ी कर दी थी. इसे लेकर राजू सिन्हा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इस पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शासन से जवाब तलब किया था.
मंगलवार को मामले में शासन ने जवाब देते हुए हाईकोर्ट को बताया कि अवैध कब्जे को हटा दिया गया है. हाईकोर्ट ने भविष्य में शासकीय स्कूल की उस जमीन पर फिर से कब्जा न हो इसके लिए शासन को ध्यान रखने के निर्देश देते हुए याचिका का निराकृत कर दिया है. चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की खंडपीठ ने पूरे मामले की सुनवाई की है.