गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रदेश के सभी जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर ने भी इस संबंध में अंतरराज्यीय सीमा पर बने पोल्ट्री फार्मों की जांच और निगरानी के निर्देश दिए हैं. साथ ही दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट्स पर नजर रखने के लिए जिले में 5 जगहों पर जांच चौकी बनाई गई है.
जनदर्शन में दिव्यांग बेग बहादुर को मिली मोटर ट्राईसाइकिल
इसके अलावा सोमवार को कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे पेंड्रा के नवागांव के रहने वाले दिव्यांग बेग बहादुर को मोटर ट्राईसाइकिल दिलाई. समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक से मिली जानकारी के के बाद दिव्यांग जनदर्शन में पहुंचा था. जहां उसे ट्राइसाइकिल दी गई है.
पढ़ें- दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
अरपा महोत्सव के लिए लोगो मेकिंग प्रतियोगिता
इधर, पेंड्रा के हायर सेकेंडरी मल्टी पर्पज स्कूल मैदान में दो दिवसीय पहला अरपा महोत्सव का आयोजन होना है. आयोजन में लोगो मेकिंग प्रतियोगिता भी कराया जाएगा. इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित की गई है. आयोजन 9 और 10 फरवरी को किया जाएगा. अरपा महोत्सव के लिए लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 'लोगो मेकिंग' प्रतियोगिता में जिले के निवासी प्रतिभागी हो सकते हैं. इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 23.01.2021 तक होगी. पंजीयन के बाद बनाये गये लोगो को ईमेल या वाट्सएप या सीडी के माध्यम से 29 जनवरी 2021 शाम 5 बजे तक जमा करना होगा. arpa.mahotsav@gmail.com पर लोगो मेल कर सकते हैं या वाट्सएप नंबर 9406045758 पर सेंड कर सकते हैं.