बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 'नान घोटाला' मामले में शुक्रवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सवाल-जवाब हुआ. वहीं कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 7 नवंबर को रखी है.
मामले में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि 'अब ये मामला चलने लायक नहीं है, जिसके बाद विक्रम उसेंडी की हस्तक्षेप याचिका पर गुरुवार को याचिकाकर्ता पक्ष से अपना जवाब प्रस्तुत किया गया. जो अगली सुनवाई में भी जारी रहेगा'.
कोर्ट के निगरानी में जांच की मांग
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम में करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ था, जिसको लेकर हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं. याचिका में मांग की गई है कि इस घोटाले की जांच स्वतंत्र एजेंसी, कोर्ट के निगरानी या CBI से कराई जाए. मामले की सुनवाई हर गुरुवार और शुक्रवार को जस्टिस पी. सैम. कोशी की सिंगल बेंच में लगातार जारी है.