ETV Bharat / state

Bilaspur News : खराब सड़कों को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त - रायपुर टाटीबंध चौक

छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों को लेकर लगाई गई स्व मोटो जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर रिपोर्ट पेश की गई. कोर्ट ने राज्यशासन को आगामी 17 अप्रैल को सड़कों के मामले में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

bad roads of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:01 PM IST

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर हाईकोर्ट में लगी स्व मोटो जनहित याचिका के मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने छत्तीसगढ़ के सड़कों का निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट पेश की. न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने रिपोर्ट के माध्यम से कोर्ट को बताया कि रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में बन रहे ब्रिज और सड़क के कारण कितनी दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. साथ ही साथ हाटी से धरमजयगढ़ तक की सड़क के हालात क्या हैं.

सुनवाई के दौरान क्या तथ्य आए सामने : न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने सोमवार को हाईकोर्ट में सड़कों की निरीक्षण रिपोर्ट फाइल की. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डबल बेंच में एक्टिंग चीफ जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस एनके चंद्रवंशी की बेंच में चल रही है.

न्यायमित्र की रिपोर्ट में क्या : न्यायमित्र प्रतीक शर्मा ने कोर्ट को बताया है कि ''रायपुर टाटीबंध चौक ओवर ब्रिज निर्माण के कारण दुर्घटना वाला क्षेत्र बन चुका है.टाटीबंध में हर वक्त ट्रैफिक जाम रहता है. जबकि वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है.वहीं हाटी से धरमजयगढ़ तक की सड़क बहुत ज्यादा खराब है. कोर्ट ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और राज्य सरकार के वकील को अगली सुनवाई तक कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मामले की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी.

ये भी पढ़ें -हाईकोर्ट की अनुशंसा पर जशपुर एडीजे बर्खास्त

क्या है पूरा मामला : हाईकोर्ट में बिलासपुर नगर निगम की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर बिलासपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने एक जनहित याचिका लगाई थी. निगम क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति और सड़कों के निर्माण और मरम्मत की मांग की थी. इस मामले में पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने प्रदेश की खराब सड़कों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पूरे प्रदेश के लिए स्व मोटो जनहित याचिका लगाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने न्याय मित्र की टीम गठित की थी. जिन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों और स्टेट हाईवे सहित नेशनल हाईवे की खराब स्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर हाईकोर्ट में लगी स्व मोटो जनहित याचिका के मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने छत्तीसगढ़ के सड़कों का निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट पेश की. न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने रिपोर्ट के माध्यम से कोर्ट को बताया कि रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में बन रहे ब्रिज और सड़क के कारण कितनी दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. साथ ही साथ हाटी से धरमजयगढ़ तक की सड़क के हालात क्या हैं.

सुनवाई के दौरान क्या तथ्य आए सामने : न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने सोमवार को हाईकोर्ट में सड़कों की निरीक्षण रिपोर्ट फाइल की. मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डबल बेंच में एक्टिंग चीफ जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस एनके चंद्रवंशी की बेंच में चल रही है.

न्यायमित्र की रिपोर्ट में क्या : न्यायमित्र प्रतीक शर्मा ने कोर्ट को बताया है कि ''रायपुर टाटीबंध चौक ओवर ब्रिज निर्माण के कारण दुर्घटना वाला क्षेत्र बन चुका है.टाटीबंध में हर वक्त ट्रैफिक जाम रहता है. जबकि वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है.वहीं हाटी से धरमजयगढ़ तक की सड़क बहुत ज्यादा खराब है. कोर्ट ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और राज्य सरकार के वकील को अगली सुनवाई तक कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मामले की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी.

ये भी पढ़ें -हाईकोर्ट की अनुशंसा पर जशपुर एडीजे बर्खास्त

क्या है पूरा मामला : हाईकोर्ट में बिलासपुर नगर निगम की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर बिलासपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने एक जनहित याचिका लगाई थी. निगम क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति और सड़कों के निर्माण और मरम्मत की मांग की थी. इस मामले में पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने प्रदेश की खराब सड़कों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पूरे प्रदेश के लिए स्व मोटो जनहित याचिका लगाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने न्याय मित्र की टीम गठित की थी. जिन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों और स्टेट हाईवे सहित नेशनल हाईवे की खराब स्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.