ETV Bharat / state

'गणेश' के साथ मरवाही पहुंचा 18 हाथियों का दल, एक महिला को रौंदा - 18 हाथियों

गणेश हाथी के साथ 18 हाथियों के दल ने एक बार फिर मरवाही में अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है. हाथियों के दल ने मंगलवार रात एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.

group of 18 elephants including 'Ganesh' reached marwahi
'गणेश' समेत 18 हाथियों का दल पहुंचा मरवाही
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 1:39 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, गणेश हाथी समेत लगभग 18 हाथियों के दल ने फिर देर रात मरवाही वन मंडल आ पहुंचा है. यहां गणेश ने एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. हादसे में एक और महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. फिलहाल अभी गणेश हाथी मगुरदा गांव के नजदीक है, वहीं बाकी 17 से 18 हाथी बेलझिरिया गांव के पास जंगल में विचरण कर रहे हैं.

'गणेश' समेत 18 हाथियों का दल पहुंचा मरवाही

पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल में काफी तबाही मचाने के बाद गणेश हाथी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा परिक्षेत्र में चला गया था, लेकिन मंगलवार देर रात फिर हाथी का झुंड मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया उसाड़ इलाके में पहुंच गया है और अचानक छातापटपर मोहल्ले में आ धमका है.

एक महिला की मौत, एक की टूटी कमर
हाथियों के हमले में घर में मौजूद एक महिला मानमती जो घर में अकेले थी, गणेश हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे मानमती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सेमवती वहां भागने की कोशिश कर रही थी, उसे भी गणेश हाथी ने उठाकर पटक दिया है, जिससे सेमवती को गंभीर चोटें आई है. सेमवती को कुछ समय बाद 112 की मदद से इलाज के मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताई वन विभाग की गलती
स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी है. ग्रामीणों की मानें तो गणेश हाथी के आने की जानकारी विभाग को थी, इसके बाद भी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई. गणेश हाथी को कॉलर आईडी भी लगाया गया है. जिससे उसके लोकेशन की जानकारी होने के वावजूद लापरवाही बरती गई है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, गणेश हाथी समेत लगभग 18 हाथियों के दल ने फिर देर रात मरवाही वन मंडल आ पहुंचा है. यहां गणेश ने एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. हादसे में एक और महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. फिलहाल अभी गणेश हाथी मगुरदा गांव के नजदीक है, वहीं बाकी 17 से 18 हाथी बेलझिरिया गांव के पास जंगल में विचरण कर रहे हैं.

'गणेश' समेत 18 हाथियों का दल पहुंचा मरवाही

पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल में काफी तबाही मचाने के बाद गणेश हाथी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा परिक्षेत्र में चला गया था, लेकिन मंगलवार देर रात फिर हाथी का झुंड मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया उसाड़ इलाके में पहुंच गया है और अचानक छातापटपर मोहल्ले में आ धमका है.

एक महिला की मौत, एक की टूटी कमर
हाथियों के हमले में घर में मौजूद एक महिला मानमती जो घर में अकेले थी, गणेश हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे मानमती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सेमवती वहां भागने की कोशिश कर रही थी, उसे भी गणेश हाथी ने उठाकर पटक दिया है, जिससे सेमवती को गंभीर चोटें आई है. सेमवती को कुछ समय बाद 112 की मदद से इलाज के मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताई वन विभाग की गलती
स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी है. ग्रामीणों की मानें तो गणेश हाथी के आने की जानकारी विभाग को थी, इसके बाद भी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई. गणेश हाथी को कॉलर आईडी भी लगाया गया है. जिससे उसके लोकेशन की जानकारी होने के वावजूद लापरवाही बरती गई है.

Intro:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

बिलासपुर 5 दिन पहले मरवाही वन मंडल से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में जा पहुचे गणेश हाथी समेत लगभग 18 हाथियों का दल फिर देररात मरवाही वन मंडल में आ पहुचा है जहां पर गणेश हाथी ने एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है तो एक अन्य महिला को उठा कर पटक दिया जिसे इलाज के लिए गंभीर हालत में मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वही घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुच गई है।।।।फिलहाल अभी गणेश हाथी मगुरदा गांव के नजदीक है तो बाकी 17 से 18 हाथी बेलझिरिया गांव के पास जंगल मे विचरण कर रहे है।।।

Body:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013


पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल में काफी तबाही मचाने के बाद गणेश हाथी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा परिक्षेत्र में चला गया था लेकिन कल देररात फिर मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया उसाड़ इलाके में पहुच गया और अचानक छातापटपर मोहल्ले में आ धमका तभी एक घर मे मौजूद महिला मानमती जो घर मे अकेले थी उसकी नजर हाथी पर पड़ी और वो भाग रही थी तभी गणेश हाथी ने उसे दौड़ाया और कुचल दिया जिससे मानमती कि मौके पर ही मौत हो गई तो वही सेमवती भी भागने की कोशिश कर रही थी उसे भी गणेश हाथी ने उठाकर पटक दिया जिससे महिला का कमर टूट गया है जिसे कुछ समय बाद 112 कि मदद से इलाज के मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है वही अब भी गणेश हाथी बेलझिरिया उसाड़ होते हुए मगुरदा गांव के पास पहुच गया है तो बाकी बचे लगभग 18 हाथियों का दल बेलझिरिया गांव के नजदीक जंगल मे मौजूद है वही हाथी के हमले से हुई महिला की मौत और एक महिला को आई गंभीर चोट के बाद स्थानीय लोगो मे वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी है ग्रामीणों की माने तो गणेश हाथी के आने की जानकारी विभाग को थी उसके बाद भी जानकारी ग्रामीणों को नही दी गई गणेश हाथी जीपीआरएस लगा हुआ है और उसके लोकेशन की जानकारी होने के वावजूद लापरवाही बरती गई है।
Conclusion:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013


वही इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की रिहायशी इलाकों में मौजूदगी के बाद ग्रामीण दहसत में है।फिलहाल वन विभाग के साथ तहसीलदार मरवाही भी देररात मौके पर पहुच गए थे ।

Last Updated : Dec 18, 2019, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.