बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, गणेश हाथी समेत लगभग 18 हाथियों के दल ने फिर देर रात मरवाही वन मंडल आ पहुंचा है. यहां गणेश ने एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. हादसे में एक और महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. फिलहाल अभी गणेश हाथी मगुरदा गांव के नजदीक है, वहीं बाकी 17 से 18 हाथी बेलझिरिया गांव के पास जंगल में विचरण कर रहे हैं.
पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल में काफी तबाही मचाने के बाद गणेश हाथी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा परिक्षेत्र में चला गया था, लेकिन मंगलवार देर रात फिर हाथी का झुंड मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया उसाड़ इलाके में पहुंच गया है और अचानक छातापटपर मोहल्ले में आ धमका है.
एक महिला की मौत, एक की टूटी कमर
हाथियों के हमले में घर में मौजूद एक महिला मानमती जो घर में अकेले थी, गणेश हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे मानमती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सेमवती वहां भागने की कोशिश कर रही थी, उसे भी गणेश हाथी ने उठाकर पटक दिया है, जिससे सेमवती को गंभीर चोटें आई है. सेमवती को कुछ समय बाद 112 की मदद से इलाज के मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताई वन विभाग की गलती
स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी है. ग्रामीणों की मानें तो गणेश हाथी के आने की जानकारी विभाग को थी, इसके बाद भी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई. गणेश हाथी को कॉलर आईडी भी लगाया गया है. जिससे उसके लोकेशन की जानकारी होने के वावजूद लापरवाही बरती गई है.