गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहेंगे. जिले में सबसे पहले मुख्यमंत्री गौरेला ब्लॉक के डांड़ जमडी गांव पहुंचकर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद पेंड्रा पहुचेंगे. यहां वो पंडित माधवराव सप्रे जी के 152वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
सप्रे जी की मूर्ति का करेंगे अनावरण: सोमवार को सीएम बघेल प्रेस क्लब के पीछे तैयार किए गए गार्डन में सप्रे जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही जिले के सबसे बड़े गार्डन इंदिरा उद्यान पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. इसके बाद राजीव चौक पेंड्रा जाएंगे. यहां सीएम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल प्रेस क्लब पेंड्रा के पास बने कार्यक्रम स्थल में संगोष्टी में हिस्सा लेंगे.
सीएम के दौरे की तैयारियां पूरी: इसके साथ ही सीएम बघेल विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में कई दिग्गजों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक केके ध्रुव, विधायक शैलेष पाण्डे, विधायक गुलाब कमरो और विधायक मोहित केरकेट्टा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.