ETV Bharat / state

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में खपाने लाया जा रहा 270 बोरा धान जब्त

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:57 PM IST

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे 270 बोरा धान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Illegal transport of paddy in bilaspur
मध्यप्रदेश से धान का अवैध परिवहन

बिलासपुर : धान खरीदी शुरू होने के साथ ही सीमावर्ती प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए धान चोरी-छिपे लाने का सिलसिला जारी हो गया है. गौरेला पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे धान से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में 270 बोरा धान था, जिसे जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरेला थाना में जब्त धान

दरअसल, रात में गश्त के दौरान गौरेला पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर एक ट्रक को तेज रफ्तार से जाते देखा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें अन्य राज्य से धान के अवैध परिवहन होने का खुलासा हुआ. चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर थाने लाकर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 270 बोरा धान पाया गया.

पढ़ें : गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है और प्रदेश में दूसरे प्रदेश से धान लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद इसके अवैध धान खपाने के लिए बिचौलिए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में धान लाकर खापने की फिराक में लगे हुए हैं. प्रशासन ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.

बिलासपुर : धान खरीदी शुरू होने के साथ ही सीमावर्ती प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए धान चोरी-छिपे लाने का सिलसिला जारी हो गया है. गौरेला पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे धान से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में 270 बोरा धान था, जिसे जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरेला थाना में जब्त धान

दरअसल, रात में गश्त के दौरान गौरेला पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर एक ट्रक को तेज रफ्तार से जाते देखा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें अन्य राज्य से धान के अवैध परिवहन होने का खुलासा हुआ. चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर थाने लाकर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 270 बोरा धान पाया गया.

पढ़ें : गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है और प्रदेश में दूसरे प्रदेश से धान लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद इसके अवैध धान खपाने के लिए बिचौलिए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में धान लाकर खापने की फिराक में लगे हुए हैं. प्रशासन ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.

Intro:cg_bls_01_paddy_avb_CGC10013

बिलासपुर गौरेला पुलिस ने देररात गस्त के दौरान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा धान से भरा ट्रक जप्त किया है ट्रक में 270 बोरा धान जप्त कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।


Body:cg_bls_01_paddy_avb_CGC10013

धान खरीदी शुरू होने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में दूसरे प्रदेश से छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए धान चोरी छुपे लाने का सिलसिला जारी है वही रात्रि गस्त के दौरान गौरेला पुलिस ने गौरेला से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले सड़क पर पुलिस को एक ट्रक तेज रफ्तार से जाते दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को रोककर तलाशी ली जिसमे धान लोड था चालक से पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब ना मिलने पर थाने लाकर गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमे 270 बोरा धान पाया गया फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।।


Conclusion:cg_bls_01_paddy_avb_CGC10013

आपको बतला दे कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो गई है और प्रदेश में दूसरे प्रदेश से धान लाना पूणतः प्रतिबंधित है बाद उसके भी चोरी छिपे धान खापने में बिचौलिये मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में धान लाकर खापने की फिराक में लगे हुए है।।।।
Last Updated : Dec 11, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.