बिलासपुर : धान खरीदी शुरू होने के साथ ही सीमावर्ती प्रदेशों से छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए धान चोरी-छिपे लाने का सिलसिला जारी हो गया है. गौरेला पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे धान से भरे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में 270 बोरा धान था, जिसे जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, रात में गश्त के दौरान गौरेला पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क पर एक ट्रक को तेज रफ्तार से जाते देखा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उस ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें अन्य राज्य से धान के अवैध परिवहन होने का खुलासा हुआ. चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर थाने लाकर गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 270 बोरा धान पाया गया.
पढ़ें : गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है और प्रदेश में दूसरे प्रदेश से धान लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, बावजूद इसके अवैध धान खपाने के लिए बिचौलिए मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में धान लाकर खापने की फिराक में लगे हुए हैं. प्रशासन ऐसे मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.