बिलासपुर: बिलासपुर जिले से कटकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब 28वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया है. पेंड्रा के गुरुकुल परिसर में आयोजित भव्य आयोजन में सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नए जिले की सौगात दी.
सीएम ने कहा कि 'जिला बनाने की बहुत दिनों से जनता की मांग रही है. जिसे आज पूरा किया गया.' सीएम ने कोरबा जिले के पसान तहसील को नए जिले में शामिल करने की एक बड़ी घोषणा भी की. सीएम ने आज के दिन अरपा महोत्सव मनाने की भी घोषणा की.
अरपा को पुनर्जिवित करने के लिए प्रोजेक्ट
सीएम ने अरपा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की बात कही. इसके साथ ही दिल्ली में आने वाले चुनावी परिणाम पर बोलते हुए सीएम ने बिना कांग्रेस का नाम लिए कूटनीतिक अंदाज में कहा कि दिल्ली में भाजपा जरूर हार रही है.
अतिथि रहे मौजूद
आयोजन के दौरान पूर्व सीएम अजीत जोगी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के अलावा कई विशेष अतिथि मौजूद थे.