बिलासपुर : शहर के लालखदान क्षेत्र की एक युवती ने मंगलवार को आत्महत्या (girl attempted suicide in bilaspur) करने की नीयत से ओवरब्रिज से कूद गई. वह ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. हालांकि युवती ने किन कारणों ने आत्महत्या की कोशिश की, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बिलासपुर: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती
जानकारी के अनुसार युवती खेत में मजदूरी का काम करती है. वह रोज की तरह आज भी घर से काम करने निकली थी. इसी क्रम में उसने लालखदान ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की नीयत से छलांग लगा दी थी. युवती को सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवती उषा सूर्यवंशी लालखदान बस्ती में रहती है. बहरहाल उसके ब्रिज से छलांग लगाने के मामले में तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आत्महत्या की कोशिश करने के कारणों की जांच में जुट गई है.