गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रतीक चिन्ह को GPM पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने वर्दी में लगाया. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गठन के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिह्न दिया है. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले वर्दी पर प्रतीक चिन्ह लगने पर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
बता दें कि साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों प्रतीक चिन्ह नहीं मिला था. छत्तीसगढ़ की विशिष्टताएं और विविधताओं को समाहित कर राज्य पुलिस ने प्रतीक चिन्ह को डीजीपी डीएम अवस्थी के मार्गदर्शन में तैयार किया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस की खाकी पर लगा चार चांद
दरअसल, इस प्रतीक चिन्ह में ढाल, ढाल का सुनहरा बॉर्डर, अशोक चिन्ह, सूर्य रूपी प्रगति चक्र, बाइसन हॉर्न बना हुआ है. साथ ही इस पर 'परित्राणाय साधुनाम' लिखा हुआ है. वहीं प्रतीक चिन्ह में 2000 राज्य गठन का वर्ष उल्लेखित है. ढाल का रंग गहरा नीला है, जो अपार धैर्य, सहनशक्ति, जिजीविषा, संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक है.
पढ़ें: 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर लगा प्रतीक चिह्न, जवानों में दिखा जोश
बता दें कि राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस प्रतीक चिन्ह को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी वर्दी में लगाए जाने के लिए निर्देशित किया है. गुरुवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
बारी-बारी से सभी के कंधों पर लगाया गया प्रतीक चिन्ह
GPM पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सबसे पहले प्रतीक चिन्ह लगाया. उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, कार्यालयीन स्टाफ और उपस्थित पुलिस बल को प्रतीक चिन्ह लगाया गया. स्वतंत्रता दिवस के पहले वर्दी पर यह सुंदर निशान पाकर पुलिस अधिकारी काफी खुश हैं.प
प्रतीक चिन्ह वर्दी की बढ़ाएगी शान
भूपेश सरकार ने राज्य गठन होने के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिह्न दिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के हर अफसर और जवान अब इस प्रतीक चिन्ह को अपनी वर्दी पर लगाएंगे. पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों अपनी वर्दी की बांयी भुजा पर यह नया प्रतीक चिन्ह लगाएंगे. पुलिसकर्मियों की ड्रेस का यह अहम हिस्सा होगा. अब वर्दी के साथ प्रतीक चिन्ह पुलिस वर्दी की शान बढ़ाएगी.