गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला रेल ओवरब्रिज पर (Gaurela overbridge accident ) बड़ा हादसा हो गया. नशे में धुत एक पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गौरेला जनपद सीईओ के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में सीईओ और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बिलासपुर : तेज रफ्तार बस ने मारी कार को टक्कर, एक घायल, एक की मौत
फील्ड विजिट कर लौट रहे थे सीईओ
मामला गौरेला ओवरब्रिज का है. यहां गौरेला जनपद सीईओ यशवंत सिन्हा और जनपद सदस्य गणेश मार्को वाहन चालक के साथ फील्ड निरीक्षण से लौट रहे थे. इसी दौरान इनकी स्कॉर्पियो को सामने से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में गौरेला जनपद सीईओ यशवत सिन्हा, जनपद सदस्य गणेश मार्को और चालक पुरुषोत्तम तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देखते हुए गणेश मार्को को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर भेज दिया गया, जबकि चालक पुरुषोत्तम का इलाज जिला अस्पताल में ही जारी है.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. वह शराब के नशे में था. पिकअप अमरकंटक के किसी आश्रम की बताई जा रही है.