बिलासपुर/बिल्हा: शहर से दूर ग्रामीण इलाकों में अगर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए तो वहां मरीजों की भीड़ लगते देर नहीं लगती. ऐसा ही देखने को मिला तखतपुर के मुरु गांव में, यहां लगाए स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों ने मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मुफ्त दवा का भी लाभ उठाया.
तखतपुर के मुरु में पतंजलि की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में ग्रामीण इलाके के लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. कैंप में बुजुर्गों की भीड़ देखने को मिली. वहीं महिलाओं और बच्चों ने भी शिविर में मुफ्त जांच का लाभ उठाया. शुगर, बीपी, नेत्र संबंधि समेत अन्य रोगों का परीक्षण कराया.
डॉक्टरों ने बताया कि गांव में जोड़ों का दर्द और बुखार के मरीज अधिक हैं. शिविर में उन्हें मुफ्त दवा के साथ परहेज की सलाह भी दी जा रही है. सुबह से शुरू शिविर में देर शाम तक मुरू से लगे गांव सकर्रा, बूटेना, पाली, मेड़पार, डिगोरा और बिरकोनी के ग्रामीणों ने भी मुफ्त इलाज का फायदा उठाया.