ETV Bharat / state

Fraud of lakhs from bank employee: ऑनलाइन इनकम का झांसा देकर बैंककर्मी महिला से लाखों की ठग

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली बैंक कर्मी महिला से ठगी का मामला लामने आया है. यहां एक महिला को व्हाट्सएप मैसेज कर अंजान व्यक्ति ने ऑनलाइन काम करने पर अधिक राशि कमाने का झांसा दिया. जिसके बाद आरोपी ने महिला से 7 लाख 35 हजार की ठगी को अंजाम दिया. महिला द्वारा शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज करवाया गया है.

Fraud of lakhs from bank employee
बैंककर्मी महिला से लाखों की ठग
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 12:20 PM IST

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा में रहने वाली कमला पाण्डेय एक बैंक कर्मी है. जिसके मोबाईल नंबर पर 3 मार्च को एक व्हाटसअप मैसेज आया. जिसमें आनलाईन काम करने पर अतिरिक्त इनकम के बारे कमाने की बात लिखी हुई थी. इस पर महिला ने अपनी परिस्थिति ठीक नहीं होने और एक्सट्रा इंकम कमाने के लालच में आ गई. महिला ने उनसे आफिस का पता पूछा तो गनपत राव कदम मार्ग लोवर परेल (वेस्ट) मुंबई महाराष्ट्रा बताया.

अलग-अलग किस्तों मे की गई महिला से ठगी: टेलीग्राम में जोड़ने के बाद उसकी बात मैसेज के माध्यम से कामिनी नाम की एक युवती से हुई. तो उसने 4 मार्च को आनलाईन इनकम देने के लिये उससे 5,000 रूपये मांगा. इस पर बताये गए खाते में महिला ने रूपये भेज दिया. जिसके कुछ देर बाद आनलाईन इनकम के लिये 30,000 रूपये और मांग की. इस पर भी महिला ने रूपये खाते में डाल दी

7 लाख 35 हजार महिला से ठगी: फिर उसी तरीके से एक लाख रूपये और डालने पर कमिशन मिलने की बात महिला से कही. इस प्रकार अलग-अलग किस्त में करीब 7 लाख 35 हजार महिला से ठग ली गई. इन सबके बावजूद ठग ने उससे फिर 12 लाख रुपए की मांग की. इस पर महिला को ठगी होने का अहसास हुआ और उसने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: fraud in land registry in bilaspur: बिलासपुर में 12 लाख लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज

युवक को नौकरी लगाने के नाम की ठगी: सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के भाई को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. उससे करीब 3 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर ली गई थी. आरोपी ने युवक को दो साल तक घुमाते रहने के बाद बैंक का चेक देकर युवक को गुमराह करने लगा. चेक बाउंस होने बाद युवक ने पुलिस मे केस दर्ज कराया है.

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा में रहने वाली कमला पाण्डेय एक बैंक कर्मी है. जिसके मोबाईल नंबर पर 3 मार्च को एक व्हाटसअप मैसेज आया. जिसमें आनलाईन काम करने पर अतिरिक्त इनकम के बारे कमाने की बात लिखी हुई थी. इस पर महिला ने अपनी परिस्थिति ठीक नहीं होने और एक्सट्रा इंकम कमाने के लालच में आ गई. महिला ने उनसे आफिस का पता पूछा तो गनपत राव कदम मार्ग लोवर परेल (वेस्ट) मुंबई महाराष्ट्रा बताया.

अलग-अलग किस्तों मे की गई महिला से ठगी: टेलीग्राम में जोड़ने के बाद उसकी बात मैसेज के माध्यम से कामिनी नाम की एक युवती से हुई. तो उसने 4 मार्च को आनलाईन इनकम देने के लिये उससे 5,000 रूपये मांगा. इस पर बताये गए खाते में महिला ने रूपये भेज दिया. जिसके कुछ देर बाद आनलाईन इनकम के लिये 30,000 रूपये और मांग की. इस पर भी महिला ने रूपये खाते में डाल दी

7 लाख 35 हजार महिला से ठगी: फिर उसी तरीके से एक लाख रूपये और डालने पर कमिशन मिलने की बात महिला से कही. इस प्रकार अलग-अलग किस्त में करीब 7 लाख 35 हजार महिला से ठग ली गई. इन सबके बावजूद ठग ने उससे फिर 12 लाख रुपए की मांग की. इस पर महिला को ठगी होने का अहसास हुआ और उसने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: fraud in land registry in bilaspur: बिलासपुर में 12 लाख लेकर भी नहीं कराई जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज

युवक को नौकरी लगाने के नाम की ठगी: सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के भाई को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. उससे करीब 3 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी कर ली गई थी. आरोपी ने युवक को दो साल तक घुमाते रहने के बाद बैंक का चेक देकर युवक को गुमराह करने लगा. चेक बाउंस होने बाद युवक ने पुलिस मे केस दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.